10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई के साथ खेल जरूरी

नूरसराय (नालंदा) : सदर पटेल स्टेडियम, चंडासी के मैदान में सोमवार की रात्रि जिलास्तरीय सरदार पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कौशलेंद्र कुमार, विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, विधान परिषद हीरा बिंद ने किया. इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि खेल की तरह जीवन भी एक खेल है, जिसे […]

नूरसराय (नालंदा) : सदर पटेल स्टेडियम, चंडासी के मैदान में सोमवार की रात्रि जिलास्तरीय सरदार पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कौशलेंद्र कुमार, विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, विधान परिषद हीरा बिंद ने किया.

इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने कहा कि खेल की तरह जीवन भी एक खेल है, जिसे सफलतापूर्वक खेलना, जय और पराजय में समान रहना, यह हमें खेल ही सिखाता है. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक शक्ति का ही विकास नहीं होता, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है. वहीं, हीरा बिंद ने कहा कि मजबूत शरीर व शांत चित रखने के लिए जीवन में खेलकूद बहुत जरूरी है.

इस मौके पर राजेंद्र, राज कुमार प्रसाद, रणधीर मुखिया, सुधीर पांडेय, वासुदेव पासवान, डॉ सुनील दत्त, भूषण, बबलू कुमार, राजेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. उद्घाटन मैच नूरसराय मीडिया बनाम नूरसराय प्रशासन के बीच आठ ओवरों का खेला गया, जिसमें मीडिया की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में एक विकेट खोकर 88 रन बनायी, जवाब में प्रशासन की टीम ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर मात्र 59 रन ही बना सकी.

मीडिया की टीम ने 29 रनों से मैच पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजय प्रकाश को मिला. उपविजेता व विजेता टीम को विधायक व विधान पार्षद ने ट्रॉफी प्रदान किया. मीडिया टीम में कप्तान पुतुल सिंह, विजय प्रकाश, कविंद्र कुमार मौर्य, अभिषेक कुमार उर्फ गुरु, अमर वर्मा, पंकज कुमार, रोशन, मृत्युंजय, रवि व मनीष लारा थे.

वहीं प्रशासन की टीम में कप्तान बीडीओ तरुण कुमार, सीओ डॉ रणधीर लाल, थानाध्यक्ष डीसी श्रीवास्तव, चंडी के थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा, दारोगा सुबोध कुमार, पीओ सुधांशु शेखर पांडेय, जेएसएस सत्यप्रकाश, विक्की, मिथिलेश, निर्भय, अमित आदि शामिल थे. दूसरा मैच एनसीसी फतुहां बनाम त्रियीया इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें त्रियीया इलेवन चंडासी की टीम ने 40 रनों से मैच जीत लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel