10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

199 पैक्स ने की अब तक 22549 एमटी धान खरीद

बिहारशरीफ : जिले में धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी रहने से जिले के किसानों को योजना का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिले के 199 पैक्स द्वारा अब तक महज 22549 एमटी धान की ही खरीद की गयी है. जबकि, इस वर्ष जिले का लक्ष्य 1.90 लाख एमटी है. धान खरीद की […]

बिहारशरीफ : जिले में धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी रहने से जिले के किसानों को योजना का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिले के 199 पैक्स द्वारा अब तक महज 22549 एमटी धान की ही खरीद की गयी है. जबकि, इस वर्ष जिले का लक्ष्य 1.90 लाख एमटी है. धान खरीद की अवधि के लगभग तीन महीने बीतने के बावजूद भी खरीद का लक्ष्य काफी दूर है. 31 मार्च तक ही धान की खरीद की जायेगी. जिले को लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी लगभग 167451 एमटी धान की खरीदारी की जानी है.

खरीद लक्ष्य को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस वर्ष भी विभाग लक्ष्य की प्राप्ति में पिछड़ सकता है. हालांकि विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष जिले में संपन्न कराये गये पैक्स निर्वाचन के कारण खरीद कार्य में बाधा आयी है. अधिकारी निर्वाचन कार्य में व्यस्त रहे. वहीं पैक्स अध्यक्ष भी हार-जीत के असमंजस में खरीद कार्य से दूर रहे.
जिले में हैं 249 पैक्स व 16 व्यापार मंडल : जिले में कुल 249 पंचायत पैक्स तथा 16 व्यापार मंडल हैं. इनमें से 199 पंचायत पैक्स तथा 12 व्यापार मंडल द्वारा धान खरीद का कार्य किया जा रहा है. इनमें से भी कई पैक्स द्वारा अभी धान खरीद कार्य की शुरुआत ही की गयी है. दर्जनों पैक्स द्वारा राइस मिलों को एक छटांक तक धान नहीं दिया गया है. जिले के पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा महज 1192 एमटी धान ही राइस मिल को दिया गया है.
महज 4496 किसानों का हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों से ही धान खरीदने का प्रावधान होने के कारण अब तक जिले के महज 4496 किसानों से ही धान खरीद शुरू की गयी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एलपीसी तथा लगान रसीद आदि की अनिवार्यता के कारण अधिकांश किसान व्यवसायियों के हाथों ही अपनी उपज बेचने में सहूलियत महसूस करते हैं. ऐसे में इस वर्ष भी धान खरीद का लक्ष्य पाना विभाग के लिए मुश्किल भरा काम है.
प्रखंडवार धान खरीद
अस्थावां : 987 एमटी
बेन : 1157 एमटी
बिहारशरीफ : 1778 एमटी
बिंद : 345 एमटी
चंडी : 1534 एमटी
एकंगरसराय : 1731 एमटी
गिरियक : 1287 एमटी
हरनौत : 1640 एमटी
हिलसा : 953 एमटी
इस्लामपुर : 2136 एमटी
करायपरशुराय : 243 एमटी
कतरीसराय : 448 एमटी
नगरनौसा : 787 एमटी
नूरसराय : 1700 एमटी
परवलपुर : 604 एमटी
रहुई : 1366 एमटी
राजगीर : 1045 एमटी
सरमेरा : 731 एमटी
सिलाव : 1474 एमटी
थरथरी : 602 एमटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें