27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार में लिप्त 12 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

बिहारशरीफ : जिले में सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा के प्रथम दिन ही शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 12 परीक्षार्थी कदाचार के मामले में परीक्षा से निष्कासित किये गये हैं. इनमें से 11 परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में निष्कासित हुए हैं, जबकि […]

बिहारशरीफ : जिले में सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा के प्रथम दिन ही शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 12 परीक्षार्थी कदाचार के मामले में परीक्षा से निष्कासित किये गये हैं. इनमें से 11 परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में निष्कासित हुए हैं, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में एकमात्र परीक्षार्थी को कदाचार के मामले में परीक्षा से निष्कासित किया गया है. परीक्षा के दौरान कदाचार के मामले को लेकर न सिर्फ परीक्षार्थी पर कार्रवाई हुई है, बल्कि कुछ दंडाधिकारियों तथा वीक्षकों पर भी डीएम योगेंद्र सिंह की गाज गिरी है.

डीएम द्वारा प्रथम दिन की परीक्षा में शहर के अल्लामा इकबाल कॉलेज खंदक पर, आदर्श उच्च विद्यालय खंदक पर तथा नालंदा कॉलेज गढ़ पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को आपस में बातचीत कर कदाचार में लिप्त पाया.
इससे नाराज डीएम द्वारा अल्लामा इकबाल कॉलेज के स्टेटिक मजिस्ट्रेट मोहित सिन्हा तथा आदर्श उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट जयस कुमार सिन्हा से स्पष्टीकरण की मांग की है. इसी प्रकार अल्लामा इकबाल परीक्षा केंद्र से ही वीक्षण कार्य कर रहे वीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह के साथ-साथ मोहम्मद फुरकान आलम पर भी कार्रवाई की गयी है. आदर्श उच्च विद्यालय के वीक्षक दयानंद मिश्र पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है.
इधर नालंदा कॉलेज परीक्षा केंद्र परीक्षण कार्य कर रही शिक्षिका चंचला कुमारी तथा करुणा कुमारी को भी डीएम द्वारा वीक्षण कार्य से हटा दिया गया है. अधिकारियों तथा वीक्षकों पर की गयी कार्रवाई से परीक्षा से जुड़े तमाम अधिकारियों व वीक्षकों में भय का माहौल व्याप्त है. हालांकि परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मी भी अपने-अपने कर्तव्यों में जुटे रहे.
इन परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किये गये परीक्षार्थी
केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या
नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ 07
अल्लामा इकबाल कॉलेज, 01
केएसटी कॉलेज सोहसराय 01
सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ 01
पीटीजेएम राजगीर 01
मध्य विद्यालय हिलसा 01
शेखपुरा : प्रथम पाली से 116 और दूसरी में 106 स्टूडेंट्स रहे अनुपस्थित
शेखपुरा. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा सोमवार को विज्ञान विषय से शुरू हुई. इस परीक्षा के पहले दिन कुल 122 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 116 तो दूसरी पाली में 106 ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. हालांकि पहले दिन किसी को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये जाने का समाचार नहीं है. प्रथम दिन की परीक्षा में कुल 10817 परीक्षार्थी को शामिल होना था. लेकिन, इसमें से 9595 ने ही दोनों पाली में शामिल हुए. इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के अलावा बरबीघा नगर क्षेत्र में भी बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें