18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

बिहारशरीफ : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति की जिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय बीआरसी साठोपुर में धरना दिया गया. धरने में सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल होकर अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मांगों की पूरी होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. जिन विद्यालयों में सिर्फ नियोजित शिक्षक […]

बिहारशरीफ : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति की जिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय बीआरसी साठोपुर में धरना दिया गया. धरने में सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल होकर अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मांगों की पूरी होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. जिन विद्यालयों में सिर्फ नियोजित शिक्षक ही कार्यरत हैं. वहां ताले लटके रहेंगे. इस अवसर पर शिक्षक वेतनमान की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये.

धरने का नेतृत्व करते हुए समन्वय समिति के सदस्य राजीव कुमार रंजन ने कहा कि सरकार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रति संवेदनशील नहीं है. मामूली वेतनमान पर काम कर रहे नियोजित शिक्षकों का ही भविष्य जब सुरक्षित नहीं है तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित हो सकता है. जिला प्रतिनिधि मदन कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की एकजुटता ही आंदोलन को सफल बना सकता है.
जिले के तमाम नियोजित शिक्षक अपने अधिकार की लड़ाई में शामिल होकर अपने तथा परिजनों का भविष्य सुरक्षित करें. उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि हम सरकार की किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से घबराने वाले नहीं हैं. यह आंदोलन आने वाले दिनों में और उग्र किया जायेगा. धरने को शिक्षक मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, गीता कुमारी, ब्रह्मचारी जी, आदि ने भी संबोधित किया.राजगीर.
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के आह्वान पर सोमवार से सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में ताला लगा रहा. इस दौरान सभी नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड परिसर में बैठक कर अपनी आवाज बुलंद की. शिक्षकों ने सरकार को चेताया कि समय रहते शिक्षकों की समस्या का निदान नहीं करते हैं तो सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
मौके पर मिथिलेश, अति उत्तम, ललिता, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, धर्मवीर कुमार, सरिता कुमारी आदि हड़ताली शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद थीं.अस्थावां (नालंदा). बीआरसी भवन के पास टेंट लगाकर शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. टीइटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो. टेक्का खान, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ के विवेकानंद कुमार तथा परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अमरेश सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं.
मौके पर अगस्त क्रांति, श्रवण कुमार, आभा कुमारी, सरिता कुमारी, रश्मि रंजन, सौरभ कुमार, रुपा कुमारी, कुंदन कुमार, संजीव कुमार, वृंजय कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
ताला
एकंगरसराय (नालंदा). प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं सोमवार से स्कूल में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताली शिक्षक बीआरसी भवन एकंगरसराय के प्रांगण में बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से शैक्षणिक कार्य और मध्याह्न भोजन बिल्कुल बंद रहा. मौके पर राकेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, रवि कुमार, अजीत कुमार, शशिकांत वर्मा, सूर्यप्रकाश रविदास, मिथिलेश कुमार, अवधेश प्रसाद समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
बिंद के 47 स्कूलों में लटका है ताला
बिंद (नालंदा). प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पठन-पाठन ठप पड़ गया है. प्रखंड क्षेत्र के 63 स्कूल हैं. इनमें 47 विद्यालयों में ताला लटका हुआ है. बाकी 11 विद्यालय में वेतनमान शिक्षक रहने के कारण खुला हुआ है, लेकिन छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही. वहीं, पांच विद्यालयों के सभी शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में चले गये हैं.
गुरुजी के हड़ताल से पठन-पाठन बाधित
परवलपुर (नालंदा). सोमवार से प्रखंड में कार्यरत कुल 294 नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. इस वजह से पठन-पाठन का कार्य बाधित है. प्रखंड में कुल 72 विद्यालयों में 53 स्कूल नियोजित शिक्षकों के सहारे ही संचालित हैं. शिक्षकों ने प्रखंड में संचालित 53 विद्यालयों में ताला लगा दिया और छात्रों को स्कूल में प्रवेश करने नहीं दिया.
मौके पर ब्रजेश कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार सुमन, ग्यानरंजन शर्मा, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, शोभा कुमारी, फरहत जबी, फराह दिवा, कुमारी रजनी, इंद्रदेव पटवारी, शिवशंकर लाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel