बिहारशरीफ : हिलसा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती से युवक ने पहले शारीरिक संबंध बनाया. फिर शादी का झांसा देकर युवती से आठ साल तक यौन शोषण किया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता रविवार को महिला थाना पहुंची और आपबीती सुनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने युवक समेत कुल पांच लोगों को आरोपित बनाया है.
आरोपितों में अविनाश कुमार के अलावे अवधेश प्रसाद, मनोरमा देवी, सुडौली व निकू कुमार है. इधर, महिला थानाध्यक्षा सीमा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
एक नजर में पूरा मामला
आरोपित युवक अविनाश कुमार उर्फ अप्पू हिलसा थाने के एक मोहल्ले का है. प्राथमिकी का मजमून यह है कि अविनाश एवं पीड़िता के परिवार के बीच गहरी दोस्ती थी. इसलिए अविनाश पीड़िता के घर आता जाता था.
एक दिन पीड़िता घर में अकेली थी. तब अविनाश वहां पहुंचा और पीड़िता को चाय बनाने के लिए कहा. इसी दौरान अविनाश ने युवती से जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बना लिया. पीड़िता ने जब राज खोलने की बात कही तो आरोपित युवक ने उससे शादी की बात कही.
फिर युवक उसके साथ निरंतर संबंध बनाता रहा. पीड़िता के साथ उसके माता पिता गत 13 जनवरी को शादी की बात करने आरोपित युवक के घर गये. लेकिन वहां उनलोगों ने दस लाख रुपये दहेज की मांग की. विरोध करने पर आरोपित युवक के परिजनों ने उनलोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट कर बाहर का रास्ता दिखा दिया.
