बिहारशरीफ : जिले के दो शहरों को मॉडल सिटी व मॉडल टाउन बनाया जायेगा. बिहारशरीफ को मॉडल सिटी व राजगीर को मॉडल टाउन बनाया जायेगा. एनजीटी के निर्देश पर इन शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन 2016 के मापदंडों पर काम करने का सख्त निर्देश दिया गया है. नगर विकास व आवास विभाग एवं स्थानीय नगर निकायों के सहयोग से इन दोनों शहरों में सफाई से लेकर कचरा के अंतिम उपयोग तक सिक्स वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के तहत कई तरह के काम किये जा रहे हैं.
Advertisement
बिहारशरीफ मॉडल सिटी व राजगीर बनेगा मॉडल टाउन
बिहारशरीफ : जिले के दो शहरों को मॉडल सिटी व मॉडल टाउन बनाया जायेगा. बिहारशरीफ को मॉडल सिटी व राजगीर को मॉडल टाउन बनाया जायेगा. एनजीटी के निर्देश पर इन शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन 2016 के मापदंडों पर काम करने का सख्त निर्देश दिया गया है. नगर विकास व आवास विभाग एवं स्थानीय नगर […]
इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर मुख्य सचिव की निगरानी में यह कार्य हो रहा है. इसके लिये कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है तथा आगे का कार्य चल रहा है. बिहारशरीफ में सिक्स वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के तहत काम चल रहे हैं. राजगीर में यह काम किया जा रहा है.
इन शहरों में पहले से चल हरे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को 100 फीसदी तक ले जाना है. कचरा ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर व्यवस्था, गीला व सूखा कचरा का शुरू से ही वर्गीकरण की व्यवस्था करना, कचरा निबटारे के लिए खाद बनाने से लेकर रिसाइकिल सिस्टम विकसित करना तथा लैंड फील डेवलप करना आदि इसमें शामिल है. इसके अलावा प्लास्टिक प्रबंधन एवं इ-कचरा निष्पादन पर भी काम किया जाना है.
इसे भी जानें
एनजीटी के निर्देश पर बिहारशरीफ को मॉडल सिटी व राजगीर को बनाया जा रहा मॉडल टाउन
नगर विकास व आवास विभाग तथा नगर निकायों के सहयोग से दोनों शहर होंगे विकसित
बिहारशरीफ व राजगीर में सिक्स वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के तहत होगा काम
कचरा ट्रांसपोर्टेशन की होगी बेहतर व्यवस्था
गीले व सूखे कचरे का होगा वर्गीकरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement