20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एससी के 14 मत्स्यपालकों को दी गयी वाहन की चाबी

बिहारशरीफ : जिले के अनुसूचित जाति के लोग अगर मत्स्यपालन करते हैं या मछली खरीदने व बेचने का कारोबार करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का जागरूकता के साथ लाभ उठाएं. इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर में 14 अनुसूचित जाति के मत्स्यपालकों के बीच डीएम योगेंद्र […]

बिहारशरीफ : जिले के अनुसूचित जाति के लोग अगर मत्स्यपालन करते हैं या मछली खरीदने व बेचने का कारोबार करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का जागरूकता के साथ लाभ उठाएं.

इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर में 14 अनुसूचित जाति के मत्स्यपालकों के बीच डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी नीलेश कुमार, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, उपनिदेशक मत्स्य पटना प्रक्षेत्र के मो राशिद फारूकी ने संयुक्त रूप से वाहनों का वितरण किया.
डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलायी जा रही योजना वरदान साबित हो रही है. योजना का मुख्य उद्देश्य मत्स्य विपन्न से जुड़े अनुसूचित जाति के मत्स्यपालकों को रोजगार का सृजन कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ीकरण करना. इसके साथ ही जिले के मछली प्रेमियों को ताजा और स्वच्छ मछली का जायका ले सकते हैं.
जिले में उत्पादित मत्स्य बीज मत्स्य आहार का सुगमता पूर्वक परिवहन किया जा सकेगा. जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश रंजन ने बताया कि इन लाभुकों को वाहन दिया गया, जिसमें रणवीर कुमार, गुंजन कुमार, वीणा चौधरी, गुड्डू रविदास को चार पहिया वाहन दिया गया. इसी तरह अमिताभ कुमार, उपेंद्र कुमार, राजो चौधरी, टुनटुन मांझी, श्रवण दास व अवधेश पासवान को थ्री व्हीलर दिया गया.
उन्होंने बताया कि रामशरण मांझी, सुनील कुमार, श्याम पासवान, गिरानी पासवान को मोपेड सह आइस बॉक्स दिया गया. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी रवि शंकर उरांव, मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक आनंद कुमार, जूनियर इंजीनियर जनार्दन प्रसाद, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सुप्रभा रस्तोगी, सिधोत कुमार, मो फिरोज खां, अवधेश कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel