13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को किया जायेगा पुरस्कृत

बिहारशरीफ : 14 जनवरी से मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगा. यह अभियान दो चरणों में पूर्ण होगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में कार्यक्रम […]

बिहारशरीफ : 14 जनवरी से मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगा. यह अभियान दो चरणों में पूर्ण होगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में कार्यक्रम को सफलीभूत बनाने की दिशा में जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू कर दी है. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थान पुरस्कृत किये जायेंगे.

दो चरणों में चलेगा अभियान : मिशन परिवार विकास अभियान दो चरणों में चलेगा. इस अभियान के तहत 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह मनाया जायेगा, जबकि 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा.
दंपति संपर्क पखवारे के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जायेगा.
वहीं, परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर-टी संस्थापन पर अभियान के दौरान विशेष बल दिया जायेगा. इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टार्फ नर्स के माध्यम से प्रसव कराने के लिए आयीं महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान करायी येगी.
बेहतर प्रदर्शन पर दिया जायेगा पुरस्कार : उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान वर्ष 2019 में जनवरी से दिसंबर माह तक के परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थान, सेवा प्रदाताओं एवं उत्प्रेरकों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस दिशा में विभागीय तौर पर पहल तेज कर दी गयी है.
14 जनवरी से चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान, दो चरणों में चलेगा अभियान
14 जनवरी से 20 जनवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह का होगा आयोजन
21 से 31 जनवरी तक चलेगा परिवार नियोजन सेवा सप्ताह
क्या है मिशन परिवार विकास अभियान
सीएस डॉ राम सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कुल प्रजनन दर (प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या) में कमी, आधुनिक गर्भ निरोधों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भ निरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करने एवं परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ाने के लिए उच्च कुल प्रजनन दर की सूची में शामिल बिहार में मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गयी है.
सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार अभी बिहार की कुल प्रजनन दर 3.2 है. मिशन विकास परिवार के तहत वर्ष 2025 तक बिहार के प्रजनन दर को 2.1 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जिसमें नवीन गर्भ निरोधक साधन अंतरा एवं छाया, सारथी वैन से परिवार नियोजन पर जागरूकता, नवदंपति के लिए नयी पहेली किट एवं सामुदायिक जागरूकता के लिए सास-बहू सम्मेलन जैसी नवीन गतिविधियों को शामिल किया गया है. यह अभियान चार चरणों में संपादित किया जाना है. पहला चरण 11 से 31 जुलाई, द्वितीय 24 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच पूरा हो चुका है,जबकि तीसरा चरण 14 जनवरी से शुरू होने वाला है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel