बिहारशरीफ/सिलाव : सिलाव के मितमा गांव में बोरसी के धुआं से दम घुटने से एक ही परिवार के सहादेर भाई बहन की मौत हो गयी. हादसे में मां की हालत भी नाजुक बनी है. घटना सोमवार देर रात की है. मृतकों में मितमा गांव निवासी सात वर्षीय अभिनंदन एवं दस वर्षीया स्नेहा है. जख्मी मां वीणा देवी का इलाज बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में चल रहा है.
सोमवार रात को ज्यादा ठंड के कारण वीणा देवी ने घर में बोरसी सुलगायी थी. फिर वह सोने के लिए कमरे में चली गयी. लेकिन बोरसी से धुआं धीरे धीरे निकलता रहा. देर रात बीतने पर कमरे में काफी धुआं भर गया. इधर, धुआं भरते देख बगल के कमरे में सो रही बड़ी बेटी ने मां को आवाज दी. लेकिन मां कुछ नहीं बोली. फिर वह उठी और दरवाजा खोला तो मां जमीन पर गिरी मिली.पास में सो रहे भाई बहन भी अचेत थे. फिर हो हल्ला सुनकर लोग पहुंचे तो देखा कि भाई बहन की की मौत हो गयी है.