13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति योजना से हजारों की आबादी को होगा फायदा

बिहारशरीफ : सिलाव बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन तेज गति से हो रहा है. इस योजना के पूरा हो जाने पर आसपास के गांवों सहित करीब 50 हजार की आबादी को पीने का शुद्ध पानी मिलने लगेगा. सोमवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सिलाव बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य का निरीक्षण किया. इस योजना […]

बिहारशरीफ : सिलाव बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन तेज गति से हो रहा है. इस योजना के पूरा हो जाने पर आसपास के गांवों सहित करीब 50 हजार की आबादी को पीने का शुद्ध पानी मिलने लगेगा. सोमवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सिलाव बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य का निरीक्षण किया.

इस योजना से जिले के राजगीर की पिलखी, मेयार, नई पोखर, पथरौरा, गोरौर, नाहुब व लोदीपुर के साथ ही सिलाव प्रखंड की घोसतावां, बराकर एवं पावाडीह सहित कुल 10 पंचायतों के 38 गांवों के 61 वार्डों में 8750 परिवारों को हर घर नल का जल से लाभान्वित किया जा रहा है.
इस योजना के अंतर्गत पंचाने नदी में धामर गांव के समीप आठ उच्च प्रवाही नलकूप का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. योजना के तहत जल के भंडारण के लिए आठ लाख 50 हजार मीटर का भूमिगत जलाशय का निर्माण कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति के लिए चार जोन में बांटे गये हैं.
प्रथम जोन में सिठौरा में 275 किलोलीटर, जोन दो के तहत हांसेपुर में 400 किलोलीटर, जोन तीन के तहत नीमा गांव में 525 किलोलीटर एवं जोन चार के तहत बेलदार विगहा गांव में 550 किलोलीटर की जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. गांवों में जल वितरण करने के लिए एक लाख 46 हजार 806 मीटर पाइप लाइन बिछायी गयी है और इसके माध्यम से जल की आपूर्ति की जा रही है.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि जल वितरण पर नजर रखने के लिए सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्यूजिशन (स्काडा) सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिलाव बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य अंतिम चरण में है. इस योजना के कार्य पूरा हो जाने पर क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी को फायदा मिलने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें