बिहारशरीफ : ग्राम पंचायतों के हिसाब- किताब को डिजिटल करने और उसे पारदर्शी बनाने के लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी तथा पंचायती राज विभाग का संयुक्त रूप से तीन प्रखंडों के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर अस्थावां प्रखंड के जाना पंचायत सरकार भवन में किया गया. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अस्थावां, बीपीएम बिंद, पीपीएम सरमेरा तथा अन्य प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
Advertisement
मुखिया व पंचायत सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बिहारशरीफ : ग्राम पंचायतों के हिसाब- किताब को डिजिटल करने और उसे पारदर्शी बनाने के लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी तथा पंचायती राज विभाग का संयुक्त रूप से तीन प्रखंडों के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर अस्थावां प्रखंड के जाना पंचायत सरकार भवन […]
इस मौके पर प्रशिक्षक रोशन कुमार, चंद्रप्रभा कुमारी एवं राकेश कुमार ने प्रतिभागियों को लेखा का अर्थ एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही सही लेखा-जोखा का पंजी संधारण के टिप्स भी समापन के दिन जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद शोएब व जिला परियोजना प्रबंधक बीजीएसवाइएस ने संयुक्त रूप से बताया कि लेखा संधारण से संबंधित रोकड़ बही, खाता बही, रजिस्टर, योजना पंजी, पासबुक आदि की सही-सही अद्यतन करने के गुण बताएं. प्रशिक्षण में जैव विविधता समिति की सभी पंचायतों में 27 दिसंबर को ग्राम सभा आयोजित कर गठन करने का निर्देश दिया गया.
शिक्षा विभाग के डीपीओ जय बनर्जी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विशेष रूप से सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों को जानकारी दी और कहा कि अधिक- से- अधिक विद्यार्थियों जो उच्च शिक्षा पाने में असमर्थ हैं. उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement