बिहारशरीफ : जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा. कृषि कार्यों में बेहतर उपलब्धि हासिल करनेवाले किसान पुरस्कृत किये जायेंगे. सरकार की योजना के मुताबिक कृषि विभाग एेसे किसानों को चिह्नित कर सूची तैयार करेगी.
Advertisement
कृषि कार्य में बेहतर उपलब्धि हासिल करनेवाले किसान होंगे पुरस्कृत
बिहारशरीफ : जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा. कृषि कार्यों में बेहतर उपलब्धि हासिल करनेवाले किसान पुरस्कृत किये जायेंगे. सरकार की योजना के मुताबिक कृषि विभाग एेसे किसानों को चिह्नित कर सूची तैयार करेगी. चिह्नित किसानों को जिलास्तरीय जांच समिति की ओर से पुरस्कार के लिए चयन […]
चिह्नित किसानों को जिलास्तरीय जांच समिति की ओर से पुरस्कार के लिए चयन करने का काम करेगी. सरकार की कार्य योजना के मुताबिक कृषि कार्यों के अलावा पशुपालन व मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में भी बेहतर काम करनेवाले कृषक भी सम्मानित किये जायेंगे. आत्मा के परियोजना निदेशक सतीश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था की है.
अच्छी खेती करनेवाले व पशुपालक तथा मत्स्यपालक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन के बाद जिलास्तरीय जांच कमेटी आवेदनों की जांच करेगी. निर्धारित मापदंड को पूरा करनेवाले किसानों की सूची बनाकर पुरस्कार के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा.
पुरस्कार योजना के तहत धान, गेहूं, पशुपालन, मत्स्य पालन, आलू उत्पादन के लिए जिला, राज्य एवं प्रखंड स्तर पर सबसे अधिक उत्पादन करनेवाले कृषक चयनित किये जायेंगे. हर क्षेत्र के लिए एक-एक किसान चयनित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि हर प्रक्षेत्र गेहूं, धान, क्रॉस ब्रिड गौपालन और मछलीपालन के लिए प्रखंड स्तर पर पांच लोग पुरस्कृत होंगे.
पुरस्कार के तहत प्रखंड स्तर पर 10 हजार के साथ किसानश्री, जिला स्तर पर 25 हजार नकद के साथ किसान गौरव तथा राज्य स्तर पर 50 हजार की राशि दी जायेगी और किसान श्रेष्ठ से सम्मानित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र के लिए आधा एकड़, उद्यान के लिए 0.25 एकड़ में खेती किया होना, मछलीपालन के लिए 0.5 एकड़ में जलक्षेत्र तथा गोपालन के लिए कृषक के पास कम- से- कम दो दुधारू क्रॉस ब्रिड गाय होना जरूरी है.
उन्होंने बताया कि धान के लिए 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, आलू के लिए 250 प्रति हेक्टेयर क्विंटल में, गेहूं में 40 प्रति हेक्टेयर क्विंटल, गौपालन में प्रति गाय दस लीटर दूध प्रति शाम आवश्यक है. मछली के लिए 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से ज्यादा उत्पादन करनेवाले सम्मानित होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement