एकंगरसराय (नालंदा) : तेल्हाड़ा धरान पर मुहल्ले में बुधवार की रात में पुलिस की मौजूदगी में कुछ बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य अंशु कुमार व समाजसेवी विद्युत कुमार को बेलचा, लाठी, डंडे व रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर अधमरा कर दिया. इस घटना से तेल्हाड़ा बाजार में काफी तनाव का माहौल बन गया है. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोपित से मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे थे.
घायल पंचायत समिति सदस्य तेल्हाड़ा कोयरी टोला निवासी अंशु कुमार को इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज के लिए गुरुवार को बिहारशरीफ भेज दिया. वहीं, समाजसेवी विद्युत कुमार एवं रिशु कुमार का इलाज तेल्हाड़ा निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बुधवार की रात से ही कई थानों की पुलिस तेल्हाड़ा में कैंप कर रही है. रात्रि में ही पुलिस ने एक युवक कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों में तनाव की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को नालंदा एसपी निलेश कुमार, हिलसा एसडीओ राजीव रंजन मैत्रेय, डीएसपी मो इम्तियाज अहमद, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ स्वेताभ कुमार वर्मा ने तेल्हाड़ा पहुंचकर लोगों से मिलकर दोषी लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दिया. वहीं, अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना.
पीड़ित पंचायत समिति सदस्य आशु कुमार ने बताया कि बुधवार की रात में तेल्हाड़ा बाजार में कुछ लोगों द्वारा रिशु कुमार के साथ मारपीट की गयी थी. उसी घटना को लेकर बुधवार की रात में आपसी समझौता कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मैं और विद्युत कुमार धरान पर मुहल्ले में गया था कि प्रशासन की मौजूदगी में कुछ लोगों ने बेलचा, रॉड, लाठी व डंडे से मारपीट की व कई चक्र गोलियां चलायीं.
घायलों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे सांसद व विधायक : घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन प्रसाद अस्पताल पहुंचकर पंचायत समिति सदस्य आशु कुमार, समाजसेवी विद्युत कुमार व रिशु कुमार से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा.
