23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, ट्रेनों का परिचालन रुका, कई के रूट बदले

राजगीर (नालंदा) : राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर बिहारशरीफ-वेना के बीच में इमली बिगहा के पास ट्रैक पर अचानक पानी चढ़ गया, जिसके ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है़ दो दिनों के बाद स्थिति को देखते हुए फिर ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय लिया जायेगा. राजगीर से नयी दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के रूट में […]

राजगीर (नालंदा) : राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर बिहारशरीफ-वेना के बीच में इमली बिगहा के पास ट्रैक पर अचानक पानी चढ़ गया, जिसके ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है़ दो दिनों के बाद स्थिति को देखते हुए फिर ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय लिया जायेगा. राजगीर से नयी दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है़

यह ट्रेन शुक्रवार को राजगीर-बिहारशरीफ-दनियावां-फतुहा रेलखंड से जायेगी. वहीं राजगीर से बख्तियारपुर से होकर पटना होते हुई सारनाथ को जानेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को भी गुरुवार को राजगीर से गया रेलखंड होकर चलाया गया. राजगीर से सुबह में खुलने वाली राजगीर-दानापुर पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है़ वहीं इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी अब तक जाना तय नहीं है.
पानी के कम होने के बाद एक से दो दिनों में ट्रेनें अपने रूट से आवाजाही करने लगेंगी. स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की शाम राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड में बिहारशरीफ से वेना के बीच में इमली बिगहा के पास अचानक पानी ट्रैक पर चढ़ गया है.गुरुवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस, राजगीर-दानापुर पैसेंजर समय से खुली थीं. इंटरसिटी एक्सप्रेस राजगीर से खुल गयी थी.
पानी के ट्रैक पर चढ़ जाने के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस को नालंदा स्टेशन से ही राजगीर वापस करना पड़ा. वहीं बख्तियारपुर की ओर से राजगीर को आने वाली बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर को वेना से ही वापस पर करना पड़ा. वहीं राजगीर से सारनाथ को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को गुरुवार को गया होकर चलाया गया.
पूर्व बिहार में डूबने से चार लोगों की मौत, तीन लापता
भागलपुर. कोसी व पूर्व बिहार में बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग लापता हैं. मधेपुरा में दो जगहों पर डूबे लोगों में एक का शव बरामद किया गया है़ वहीं लखीसराय के बड़हिया व सहरसा के बैजनाथपुर में डूबे युवकों की तलाश जारी है. मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के बीसपट्टी पंचायत के वार्ड दो के चंद्रसारा गांव में तीन दोस्त कवैया ड्रेनेज पार कर रहे थे.
वहीं, सुलतानगंज में गुरुवार को महेशी व मिरहट्टी पंचायतों में बाढ़ के पानी में दो युवक डूब गये. एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन कर एक युवक का शव बरामद कर लिया, जबकि मिरहट्टी में डूबे युवक की खोजबीन जारी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
अररिया में प्रशासन ने तोड़वाया डायवर्सन, टूटा संपर्क
भरगामा (अररिया). जिला प्रशासन के निर्देश पर खजूरी के पास बिलेनिया नदी पर बने डायवर्सन को गुरुवार को तोड़ दिया गया. बाढ़पीड़ितों ने जल निकासी की मांग को लेकर सड़क जाम की थी़ इसके बाद एडीएम ने डायवर्सन तोड़वाने का आश्वासन दिया था. डायवर्सन के टूटने से लोगों को राहत तो जरूरी मिली, लेकिन अररिया का पटना समेत अन्य जगहों से संपर्क भंग हो गया है. वहीं सैकड़ों लोगों को अररिया-सुपौल एनएच 327 इ पर खजूरी के पास शरण लेना पड़ा.
जलजमाव के लिए सीएम व डिप्टी सीएम जिम्मेदार : गिरिराज
दरभंगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में जलजमाव को लेकर अपने ही गठबंधन की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि बरसात के पानी ने पूरी राजधानी को डुबो दिया.
मुख्यमंत्री ससमय सार्थक पहल करते, तो जनता को इस तरह की समस्या के बीच जीना नहीं पड़ता. इसके लिए जिम्मेवार मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री हैं. जब बिहार का सरदार नेक काम के लिए ताली बटोर सकते हैं, तो प्रशासनिक विफलता के लिए तोहमत भी सुननी पड़ सकती है.
बाढ़ के पानी में पलटी यात्रियों से भरी बस
रामगढ़ (कैमूर). कर्मनाशा नदी में उफान के बाद रामगढ़-मोहनिया सड़क पर पानी बह रहा है़ गुरुवार की सुबह 10 बजे दैतरा वीर स्थान के समीप यात्रियों से भरी एक बस पलट गयी. गनीमत रही कि घटनास्थल के पास ही नदी में 20-25 युवा स्नान कर रहे थे, जिन्होंने दिलेरी दिखाते हुए बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
इसके बाद प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ बैरियर लगा दिये, जिससे वाहनों का आवागमन लगातार पांचवें दिन भी बाधित रहा. हालांकि इस बीच प्राइवेट नाव से लोगों व बाइक चालकों को पार कराया गया. बस रामगढ़ से यात्रियों को लेकर मोहनिया जा रही थी. सड़क पर पानी की तेज धारा में चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें