बिहारशरीफ : बिहार थाने के खंदकपर मुहल्ले में बदमाशों ने केस नहीं उठाने पर एक युवक पर फायरिंग कर दी. युवक ने भागकर अपनी जान बचायी. यह घटना एक अक्तूबर की संध्या 6:30 बजे घटी. पीड़ित युवक क्षेत्र के खंदकपर मुहल्ला निवासी संजय कुमार राणा के 29 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. पीड़ित ने बिहार थाने में तीन से चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित सोनू ने कहा है कि घटना के दिन संध्या में बनौलिया मुहल्ला निवासी पैदल यादव ने मोबाइल पर कॉल कर खंदकपर बुलाया, जहां पैदल यादव, उसका भाई रामबाबू यादव व बैगनाबाद मुहल्ला निवासी बिला यादव ने थाने में शिकायत करने को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया. विरोध करने पर रामबाबू ने मेरे सिर पर पिस्टल सटा दिया. इसके बाद वह भागने लगे तो मेरे ऊपर फायरिंग भी की. इधर, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
