बिहारशरीफ : शेरे नवयुवक दल खंदक मोड़ पर बंगाल अंदाज में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस मूर्ति को बनाने के लिए नवादा के अशोक पाल अपने दस सहयोगियों के साथ गत दो महीने से लगे हुए हैं, जिसे तैयार किया गया है.
Advertisement
खंदक मोड़ पर बंगाली अंदाज में रहेगी मां दुर्गा की प्रतिमा
बिहारशरीफ : शेरे नवयुवक दल खंदक मोड़ पर बंगाल अंदाज में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस मूर्ति को बनाने के लिए नवादा के अशोक पाल अपने दस सहयोगियों के साथ गत दो महीने से लगे हुए हैं, जिसे तैयार किया गया है. मूर्ति की पेंटिंग का काम एक-दो दिन में शुरू किया […]
मूर्ति की पेंटिंग का काम एक-दो दिन में शुरू किया जायेगा. पंडाल एवं डेकोरेशन की कलाकृति अलग ढंग की रहेगी. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र पांच फुट का भूत रहेगा, जिसका सर घूमेगा, लेकिन गर्दन नहीं. दोनों हाथ ऊपर नीचे करता रहेगा.
शेरे नवयुवक दल के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष तो कुछ- न- कुछ कार्टून रहता है, लेकिन इस बार का कार्टून कुछ अलग ढंग का होगा. सफाई अभियान, पर्यावरण से संबंधित कार्टून लगाये जायेंगे, जिसमें एक आदमी कचरे को फेंकते हुए तो दूसरे कचरे को उठाते हुए दिखेगा. वहीं साफ-सफाई अभियान के तहत तीसरा आदमी झाड़ू देते नजर आयेगा, जबकि एक अलग कोने पर पांच फुट का भूत नजर आयेगा. डरावना तो रहेगा, लेकिन श्रद्धालुओं को डरने की बात नहीं होगी.
मां दुर्गे की प्रतिमा स्थल के बगल में ही कृष्ण भगवान की मूर्ति रहेगी, जो उखली पर रहेंगे, जहां से मक्खन चुराकर खाते नजर आयेंगे. साथ में कई बंदर भी रहेंगे जो चोरी के मक्खन में भागीदार रहेंगे. अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस मोड़ पर हमारे पूर्वज 1962 से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते आ रहे हैं. इस दल के संस्थापक सदस्यों में तीन तो गुजर गये हैं. शेष सदस्यों की निगरानी एवं सतत सहयोग से अब तक मूर्ति बैठायी जाती रही है.
एक नजर
शेरे नवयुवक दल की स्थापना- 1962
मूर्ति की लागत- दो लाख
कुल खर्च- पांच लाख रुपये
कारीगर- नवादा के अशोक पाल दस सहयोगियों के साथ
आकर्षण का केंद्र- पर्यावरण सफाई अभियान से संबंधित कार्टून
आकर्षण का केंद्र- पांच फुट का भूत
मूर्ति की विशेषताएं- बंगाल के अंदाज में
शेरे नवयुवक दल
अध्यक्ष- अर्जुन कुमार
सचिव- राकेश कुमार
सक्रिय सदस्य- 50
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement