27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये विम्स के जूनियर डॉक्टर, मरीज परेशान

गिरियक (नालंदा) : विम्स के जूनियर डॉक्टर सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये. लिहाजा वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बाधित हो गयी. बताया जाता है कि सुबह आठ बजे से ही ओपीडी और आइपीडी में आये मरीज इधर से उधर भटकते नजर आ रहे थे. यहां प्रतिदिन कम से […]

गिरियक (नालंदा) : विम्स के जूनियर डॉक्टर सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये. लिहाजा वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बाधित हो गयी. बताया जाता है कि सुबह आठ बजे से ही ओपीडी और आइपीडी में आये मरीज इधर से उधर भटकते नजर आ रहे थे. यहां प्रतिदिन कम से कम 2500 मरीज ओपीडी सेवा में आते हैं और आइपीडी में प्रतिदिन 100 मरीजों की भर्ती की जाती है.

बिहार के जेडीए के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर केवल जूनियर डॉक्टर द्वारा ओपीडी सेवा का इलाज से इन्कार था, लेकिन सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर भी अस्पताल में अनुपस्थित थे. यहां तक की इमरजेंसी सेवा में सीनियर डॉक्टर भी अनुपस्थित थे. ओपीडी सेवा की पर्ची काउंटर में एक भी स्टाफ उपस्थित नहीं थे और न ही पर्ची काटी जा रही थी. दूरदराज से आये मरीज काउंटर पर पर्ची काटे जाने का इंतजार करते रहे और एसी चलने के अभाव में मरीज परेशान रहे.
अंततः बैरंग वापस लौटना पड़ा. हद तब हो गयी जब इमरजेंसी में नवादा जिले से सदर अस्पताल से रेफर पैरालाइसिस के मरीज दशरथ प्रसाद, जो रोह प्रखंड के मरुई के रहनेवाले हैं, परिजन के साथ भगा दिये गये. इंटर्न डॉक्टर द्वारा कहा गया कि इमरजेंसी सेवा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इस पर परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. किसी तरह मामले को शांत कराया गया और मरीज को बैरंग लौटना पड़ा.
गायब डॉक्टरों व कर्मियों का वेतन होगा बंद
विम्स सुपरिटेंडेंट डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि ओपीडी सेवा केवल बंद है. इमरजेंसी सेवा हड़ताल पर नहीं है. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में केवल जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं, लेकिन ओपीडी काउंटर पर पर्ची भी काटने वाले नदारद थे. हॉस्पिटल की मैनेजर भी अपनी ड्यूटी से गायब थी. जब इस बाबत सुपरिटेंडेंट से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी, डॉक्टर गायब हैं, तो उनका आज का वेतन काट दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें