22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनकर जयंती पर कार्यक्रम की रही धूम, पुस्तक का हुआ विमोचन

बरबीघा (शेखपुरा) : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के 111वें जयंती समारोह बरबीघा के विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया. प्रथम प्रधानाध्यापक के रूप में प्लस टू उच्च विद्यालय में 1933-34 में प्रथम प्रधानाध्यापक के रूप में अपना योगदान देने वाले रामधारी सिंह दिनकर के राष्ट्र कवि बनने तक के सफर पर आमंत्रित विद्वान मंडली […]

बरबीघा (शेखपुरा) : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के 111वें जयंती समारोह बरबीघा के विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया. प्रथम प्रधानाध्यापक के रूप में प्लस टू उच्च विद्यालय में 1933-34 में प्रथम प्रधानाध्यापक के रूप में अपना योगदान देने वाले रामधारी सिंह दिनकर के राष्ट्र कवि बनने तक के सफर पर आमंत्रित विद्वान मंडली ने चर्चा की.

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव तथा विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक राजनीति कुमार की अध्यक्षता में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. नव नालंदा महाबिहार के हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर हरे कृष्ण तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में रश्मिरथी, उर्वशी, हुंकार संस्कृति के चार अध्याय आदि कृतियों पर प्रकाश डाला.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एवं संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार ने भी अपने उद्गार प्रकट किये. समारोह के आरंभ होने के पूर्व विद्यालय परिसर में स्थापित राष्ट्र कवि की आदमकद प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. प्रधानाध्यापक सैयद हसन जुनैद वारसी के द्वारा अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी ने किया . विद्यालय की संगीत शिक्षिका विनीता कुमारी के निर्देशन में तैयार की गयी छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. समारोह को जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार से द्वारा भी संबोधित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार पप्पू ने किया.
समारोह के अंत में आचार्य गोपाल रचित पुस्तक राष्ट्र कवि दिनकर का विमोचन भी किया गया. मौके पर अवकाशप्राप्त शिक्षक राजकुमार प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, राकेश कुमार पांडेय, डॉ. सुखइंदु मोहन, डॉ. कल्पना पांडेय, डॉ. वीरेंद्र पांडेय, नागेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.
दिनकर जयंती पर बाल कवियों ने भी दिखाई प्रतिभा
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में सोमवार को दिनकर जयंती पर बच्चों के बीच काव्य-पाठ की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बच्चों ने दिनकर द्वारा बरबीघा उच्च विद्यालय के एचएम रहते रचित कविता ‘हिमालय’ सहित अन्य कविताओं का पाठ किया.
इससे पूर्व अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के विख्यात चिकित्सक एवं दिनकर प्रेमी डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह द्वारा विद्यालय की लाइब्रेरी में लगायी गयी हिंदी साहित्य के स्तंभ रहे कुल सोलह साहित्यकारों की तस्वीरों का अनावरण किया गया. विद्यालय के प्राचार्य एवं कवि अरविंद मानव ने बताया कि हिंदी साहित्य के हर काल एवं हर रस के कवियों, लेखकों, कथाकारों की तस्वीरें सूचनाओं सहित विद्यालय लाइब्रेरी में लगायी गयी हैं.
मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने दिनकर जी को श्रद्धांजलि दी एवं बच्चों के बीच इस प्रकार की काव्य-पाठ प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद भी दिया. काव्य पाठ में हर्षित श्रीवास्तव, खुशी कुमारी एवं आकाश राज कुमार को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, सुधांशु शेखर, अरविंद मानव, राजू सिंह, विजय सिंह सहित के शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें