17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया रंजू को मिलेगा दीनदयाल पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार

बिहारशरीफ : पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए नगरनौसा के दामोदरपुर बलधा पंचायत की मुखिया रंजू देवी का चयन किया गया है जो कि जिले के लिए गर्व की बात है. भारत सरकार के पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2019 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए जिले के 249 पंचायतों में से […]

बिहारशरीफ : पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए नगरनौसा के दामोदरपुर बलधा पंचायत की मुखिया रंजू देवी का चयन किया गया है जो कि जिले के लिए गर्व की बात है. भारत सरकार के पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2019 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए जिले के 249 पंचायतों में से मात्र एक पंचायत की महिला मुखिया का चयन किया गया है. पंचायत की मुखिय रंजू देवी के नेतृत्व में पंचायतों में विकास का काम आपसी मेल-मिलाप से तीव्र गति से किया गया. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंचायत में 200 लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया.

जहां गोइठा से भोजन बनता था, आज के दौर में वैसे घरों में गैस के चूल्हे पर खाना बनता है. विधवाओं, वृद्धजनों को पेंशन दिलाया गया. नल जल योजना के तहत पंचायत के सभी 15 वार्डों के हर घर में पेयजल उपलब्ध कराया गया. पंचायत का हर बच्चा शुद्ध पेयजल का उपयोग कर रहा है.
आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय के बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराया जाता है. पंचायत के लोगों के सामूहिक प्रयास से गांव-गांव की गली पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त कराया गया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए पंचायत में कराये गये कार्यों की समीक्षा तीन स्तरों पर हुई थी.
भारत सरकार से आइएएस अधिकारी की टीम आकर सभी प्रकार की योजनाओं की बारिकी से जांच की. सूबे की सरकार ने बिहार से कई पंचायतों का चयन कर केंद्र को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें केंद्रीय कमेटी ने अंतिम रूप से बिहार की तीन पंचायतों का चयन किया. इसमें नालंदा के नगरनौसा प्रखंड की दामोदरपुर बलधा पंचायत का चयन किया गया, जिससे पंचायत के लोगों में काफी खुशी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel