22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डकैती व लूटकांड का कुख्यात सेराज धराया

बिहारशरीफ : शहर में भीषण डकैती के मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात मो सेराज को पुलिस ने धर दबोचा है. बुधवार की अहले सुबह यह कामयाबी बिहार थाने की पुलिस को मिली. यह जानकारी सदर डीएसपी इमरान परवेज ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार थाने के अंबेर मोहद्दीनगर मोहल्ले में इसी वर्ष 18 […]

बिहारशरीफ : शहर में भीषण डकैती के मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात मो सेराज को पुलिस ने धर दबोचा है. बुधवार की अहले सुबह यह कामयाबी बिहार थाने की पुलिस को मिली. यह जानकारी सदर डीएसपी इमरान परवेज ने दी.

उन्होंने बताया कि बिहार थाने के अंबेर मोहद्दीनगर मोहल्ले में इसी वर्ष 18 जनवरी को अधिवक्ता लाला श्रीश कुमार सिन्हा के घर हुई 18 लाख की डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना मो सेराज को चैनपुरा से गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि सेराज के ऊपर बिहार, लहेरी, गिरियक व झारखंड के हजारीबाग थाने में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के कुल 11 मामले पहले से ही दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. फिर टीम ने छापेमारी कर सेराज को उसके घर से दबोच लिया.
तीन अभियुक्त पहले से ही हैं जेल में बंद : सदर डीएसपी इमरान ने बताया कि बीते 18 जनवरी को हुई इस घटना में संलिप्त रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही दबोच लिया था. तीनों गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गये 18 लाख नकद में से करीब चार लाख नकद, जेवरात, दो नाली बंदूक का बट एवं कैनन कंपनी का कैमरा बरामद किया गया था.
उन्होंने बताया कि इस मामले में सबसे पहले नूरसराय थाना क्षेत्र के शाहसराय निवासी मो इरफान को गिरफ्तार किया गया था. फिर इरफान ने पूछताछ में इस कांड के मास्टर माइंड व बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी सेराज का नाम बताया.
कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार : इस्लामपुर . थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर स्टेशन के समीप से एक युवक को एक कट्टा और एक कारतूस और खोखा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव निवासी मिठू यादव का पुत्र गोल्डन कुमार बताया जाता है.
इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस वाहन की गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में युवक भागने लगा. जिसे पुलिस ने खोरमपुर स्टेशन के समीप खदेड़कर पकड़ा. उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा एक कारतूस सहित एक खोखा बरामद किया. जबकि इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस युवक से कड़ाई से पूछताछ करने में लगी है.
सरमेरा में शराबी गिरफ्तार : सरमेरा. स्थानीय बाजार स्थित शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक सरमेरा गांव के अनूप चौधरी का पुत्र बुधन चौधरी को जेल भेज दिया गया है.
मास्टर माइंड सेराज ने की थी पूरी प्लानिंग
सेराज ने इस पूरी घटना की प्लानिंग की थी. कांड में संलिप्त रहे दो बदमाश चंडी थाने के बेलधन्ना निवासी हिमांशु कुमार व मानपुर थाने के मकदुमपुर निवासी मुकुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से लूट के करीब चार लाख रुपये बरामद किये गये थे.
इसके बाद सेराज के घर के आंगन की जमीन खोदकर 91 कारतूस बरामद किये गये थे. इस कांड के बाद आरोपित की पत्नी ने सभी सहयोगियों को बुलाया और लूट के रुपये का बंटवारा कर लिया था.
लूट की योजना बनाते कुख्यात मेराज गिरफ्तार
बिहारशरीफ : बिहार थाने की पुलिस ने हवेली गांव के समीप बुधवार को लूट की योजना बनाते कुख्यात मो मेराज को धर दबोचा है. यह चैनपुरा का रहनेवाला है. बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इसके तीन साथियों को पुलिस ने पहले ही हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तब मेराज अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला था.
उन्होंने बताया उन्हें सूचना मिली कि थी कि वह चैनपुरा में ही छिपा है. इस सूचना के बाद वहां पुलिस पहुंची. उस समय निर्माणाधीन बाइपास के समीप कुछ बदमाश लूटपाट करने के मकसद से बोलेरो में बैठे थे. इनके पास हथियार भी थे.
पुलिस को देखते ही दो बदमाश भागने में सफल रहे, जबकि तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार बदमाशों में चैनपुरा गांव निवासी मो रियाज, छज्जू मोहल्ला निवासी मो शफीक व पंडित नगर मोहल्ला निवासी संतोष कुमार शामिल हैं, वहीं दो बदमाश चैनपुरा निवासी जावेद व मेराज उर्फ धोईंया फरार हो गये. इनकी तलाश पुलिस कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस राहत की सांस ले रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel