बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के शृंगार हाट मोहल्ला स्थित एक निजी क्लिनिक में इंजेक्शन लेने के बाद एक महिला की मौत हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर घटी. मृतका पहड़ तल्ली शृंगार हाट मोहल्ला निवासी 54 वर्षीया जनक देवी है. इस संबंध में मृतका के छोटे पुत्र राजू कुमार ने बताया कि कमर में तेज दर्द की शिकायत पर उन्होंने मां को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. क्लिनिक में मौजूद चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लगा दिया.
इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गयी और दस मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत से आक्रोशित लोगों ने क्लिनिक में जाकर हंगामा किया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटना के बारे में छानबीन की जा रही है.
