बिहारशरीफ : जिले में डेयरी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. जिला गव्य विकास पदाधिकारी के कार्यालय के माध्यम से छोटे-छोटे डेयरी प्रोजेक्ट के लिए अनुदान आधारित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस क्षेत्र में एडवांस डेयरी प्रोजेक्ट की असीम संभावनाएं हैं. इसके तहत मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, मिल्क चिलिंग यूनिट आदि की स्थापना की जा सकती है.
Advertisement
जिले में एडवांस डेयरी प्रोजेक्ट की असीम संभावनाएं : डीएम
बिहारशरीफ : जिले में डेयरी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. जिला गव्य विकास पदाधिकारी के कार्यालय के माध्यम से छोटे-छोटे डेयरी प्रोजेक्ट के लिए अनुदान आधारित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस क्षेत्र में एडवांस डेयरी प्रोजेक्ट की असीम संभावनाएं हैं. इसके तहत मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, मिल्क चिलिंग यूनिट आदि की स्थापना […]
जिलाधिकारी ने एडवांस डेयरी प्रोजेक्ट की स्थापना करने के इच्छुक लोगों को जागरूक करने का निर्देश जिला गव्य विकास पदाधिकारी तथा डीपीएम जीविका को दिया. ऐसे इच्छुक अधिक-से-अधिक लोगों से प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए दोनों अधिकारियों को कहा गया. प्रत्येक प्रखंड में कम-से-कम एक व्यक्ति के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसके लिए पहल करने का निर्देश दिया गया.
मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, मिल्क चिलिंग यूनिट आदि के लिए नाबार्ड द्वारा सामान्य वर्ग के लोगों को 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को 33 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. कृषि क्षेत्र की सहयोगी गतिविधियों के क्षेत्र में अधिक-से-अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.
आरसेटी नूरसराय में सभी पदाधिकारियों एवं इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन अगले सप्ताह किया जायेगा. जिलाधिकारी ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारियों को अधिक-से-अधिक इच्छुक लोगों को इस कार्यशाला में शामिल करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement