12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान की रोपनी कर रहे पति-पत्नी के उपर गिरा ठनका, दोनों की झुलसकर मौत

बिहारशरीफ/नूरसराय : खेत में धान की रोपनी कर रहे पति-पत्नी की ठनके की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह हादसा नूरसराय थाना क्षेत्र की जगदीशपुर तियारी पंचायत के मिल्कीपर गांव में हुआ. दोनों मृतक मिल्कीपर गांव निवासी 55 वर्षीय विजय यादव व उनकी 50 वर्षीया पत्नी जाशो देवी हैं. परिजनों ने बताया कि […]

बिहारशरीफ/नूरसराय : खेत में धान की रोपनी कर रहे पति-पत्नी की ठनके की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह हादसा नूरसराय थाना क्षेत्र की जगदीशपुर तियारी पंचायत के मिल्कीपर गांव में हुआ. दोनों मृतक मिल्कीपर गांव निवासी 55 वर्षीय विजय यादव व उनकी 50 वर्षीया पत्नी जाशो देवी हैं.

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर विजय यादव व उनकी पत्नी जाशो देवी अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. इसी दौरान संध्या में तेज बारिश होने लगी और तेज आवाज के साथ तीन से चार बार बिजली कड़की. इसके बाद अचानक दोनों के ऊपर ठनका आ गिरा.
इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो दोनों को मृत पाया. दोनों पति-पत्नी कुछ ही दूरी पर मृत पड़े थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों में कोहराम मच गया है.
इधर, घटना की सूचना पाकर नूरसराय सीओ अमलेश कुमार व नूरसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली. सीओ ने बताया कि आपदा कोष के अंतर्गत मृत पति-पत्नी के आश्रित को चार-चार लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया जायेगा.
मौके पर पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन-तीन हजार रुपये उपलब्ध कराने की बात कही. थानाध्यक्ष अभय ने बताया कि पति-पत्नी के शव का सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel