बिहारशरीफ : विश्व शांति स्तूप की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने बैठक की. इसका आयोजन 25 अक्तूबर, 2019 को किया जाना है. इसमें राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए समय से पूर्व सारे कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
रोपवे के पास जर्जर भवन को तोड़ने का दिया आदेश
बिहारशरीफ : विश्व शांति स्तूप की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने बैठक की. इसका आयोजन 25 अक्तूबर, 2019 को किया जाना है. इसमें राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए समय से पूर्व सारे कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया […]
पूर्व में मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के परामर्शी, मुख्य सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी के स्तर से कई बैठकें हो चुकी हैं. मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने राजगीर रोपवे के पास स्थित जर्जर भवन को तोड़ने के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
रोपवे के पास प्री-फैबरीकेटेड अस्थायी टिकट काउंटर बनाने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया. विश्वशांति स्तूप तक जलापूर्ति के लिये पुरानी जर्जर पाइप लाइन को पीएचइडी द्वारा बदला जा रहा है. लगभग 40 फुट पाइप बदलने का कार्य शेष बचा हुआ है. जिला पदाधिकारी ने 05 अगस्त तक पाइप लगाने का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया.
निर्माणाधीन रोपवे के लिये आवश्यक विद्युत क्षमता के आधार पर वहां पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. राजगीर शहर के अंदर एवं राजगीर में आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत कार्य को सुनिश्चित करने को कहा गया.
दीवारों पर की जायेगी बुद्ध के संदेश की पेंटिंग
जिला पदाधिकारी ने कहा कि राजगीर के विभिन्न भवनों की दीवारों पर भगवान बुद्ध के जीवन संदेश पर आधारित दीवार पेंटिंग किया जायेगा. इसके लिये सभी स्थलों को चिह्नित किया जा चुका है. उन्होंने विभिन्न कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया.
प्रत्येक कोषांग में सभी महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी व कर्मी को शामिल करने को कहा गया. कार्यक्रम स्थल को अलग-अलग जोन में बांटकर एक-एक पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, एएसपी अभियान, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, बुद्ध बिहार सोसाइटी के प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement