सिलाव (नालंदा) : मंगलवार के दिन लगभग ढाई बजे के करीब थाना क्षेत्र के गुल्ला बिगहा के सैकड़ों ग्रामीण हरवे- हथियार से लैस होकर पास के मोहनपुर गांव पर धावा बोल कर दर्जनों चक्र गोलीबारी करते हुए कई घरों के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. आधा दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरुषों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर के बाहर खड़े स्कॉर्पियो, ऑल्टो एवं टोटो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
Advertisement
छेड़छाड़ को ले दो गांवों में मारपीट व गोलीबारी
सिलाव (नालंदा) : मंगलवार के दिन लगभग ढाई बजे के करीब थाना क्षेत्र के गुल्ला बिगहा के सैकड़ों ग्रामीण हरवे- हथियार से लैस होकर पास के मोहनपुर गांव पर धावा बोल कर दर्जनों चक्र गोलीबारी करते हुए कई घरों के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. आधा दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरुषों को मारपीट कर […]
गोलीबारी की घटना की खबर पुलिस को होने पर फौरन थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. पुलिस की आने की खबर पाते ही सभी उत्पाती भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस जब वहां से वापस दूसरे छोर गयी, पुनः उत्पातियों के द्वारा हमला कर फायरिंग की गयी.
हालात को देखते हुए डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, एसडीओ संजय कुमार,बीडीओ अंजनी कुमार, अभियान एसपी पुलिस अंचल निरीक्षक मनोज सुमन सहित सिलाव, दीपनगर, राजगीर के थाना प्रभारी व पुलिस दल एवं दंगा पार्टी मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.
सभी ने दोनों गांवों की गलियों में जाकर गश्त कर हालात का जायजा लिया. हालांकि पुलिस के द्वारा बताया गया कि मामला स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के कारण पैदा हुआ है. नालंदा थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि मामला पढ़ने जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किये जाने के बाद हुई है.
बताया कि दो दिन पूर्व गुलाबिगहा निवासी अमर पासवान को मोहनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गयी थी, जिसमें मोहनपुर के एक दर्जन नामजद व 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन आज अचानक ही दोनों गांव के बीच विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें गोलीबारी भी हुई है.
बताया कि इस घटना में मोहनपुर के मुकेश यादव, पिता टटू गोप सहित आधा दर्जन महिला व पुरुष जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement