बिहारशरीफ : हरनौत के गोखुलपुर मठ की जमीन आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. मठाधीश मठ की जमीन की घेराबंदी कर रहे हैं, जिसे ग्रामीणों ने हंगामा कर रोक रहे हैं. इस समस्या और भूमि विवाद के निबटारे के लिए सदर एसडीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी हरनौत एवं राजस्व कर्मचारी स्थल पर जाकर मुआयना किये. अब जमीन की मापी करायी जायेगी.
अनुमंडलाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मठ की जमीन को लेकर आये दिन ग्रामीण हंगामा करते रहते हैं. मठ की जो वास्तविक जमीन है, उसे मापी कराकर मठ के अधीन किया जायेगा. इसके लिये भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जमीन की मापी अतिशीघ्र कराकर मठ की वास्तविक जमीन को निकाल दिया जाये.