छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के छौड़ाही बाजार स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में लगने वाले साप्ताहिक सरकारी ग्रामीण हाट मालिक छौड़ाही गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने स्थानीय से उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर सरकारी राजस्व की क्षति की शिकायत की है. एडीएम बेगूसराय को दिये गये आवेदन में हाट मालिक श्री सिंह ने कहा है कि छौड़ाही उच्च विद्यालय के मैदान में लगने वाले ग्रामीण हाट की बंदोबस्ती वर्ष 2019-20 के लिये की गयी थी.
Advertisement
एक ही दिन दो जगहों पर हाट लगने पर नुकसान होने की शिकायत की
छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के छौड़ाही बाजार स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में लगने वाले साप्ताहिक सरकारी ग्रामीण हाट मालिक छौड़ाही गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने स्थानीय से उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर सरकारी राजस्व की क्षति की शिकायत की है. एडीएम बेगूसराय को दिये गये आवेदन में हाट मालिक श्री सिंह ने कहा है […]
हाट की बंदोबस्ती 5 लाख 11 हजार से भी अधिक रुपये की बोली लगाने पर मेरे नाम से बंदोबस्ती मिली. वर्षों से सप्ताह में गुरुवार और रविवार को यहां ग्रामीण हाट लगता आ रहा है. इस बीच बगल के गांव रामपुर में भी हाल के दिनों से गुरुवार और रविवार को हाट लगाया जाने लगा है.
सप्ताह के एक दिन को ही हाट लगाये जाने कारण उच्च विद्यालय छौडा़ही में वर्षों पुराने समय से लगनेवाले हाट में दुकानदारों की संख्या घट गयी है. लिहाजा राजस्व की भारी क्षति होने लगी है.
शिकायतकर्ता हाट मालिक श्री सिंह ने कहा है कि इस संबंध में अंचल अधिकारी एवं उच्च विद्यालय छौड़ाही के प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी लिखित शिकायत दर्ज करायी है लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है. हाट मालिक ने कहा है कि अगर नये हाट को लगाने अथवा दिन परिवर्तन नहीं हुआ तो हमें राजस्व का घाटा होता चला जायेगा.ऐसे में परेशानी हो सकती है.हाट मालिक ने मामले अविलंब ठोस निर्णय लेकर समुचित कदम उठाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement