- वार्ड पार्षदों को तोड़ने की की जा रही कोशिश
- नगर आयुक्त ने तीन जुलाई को बैठक की निकाली चिट्ठी, सभी वार्ड पार्षदों को भेजी जा रही चिट्ठी
- अविश्वास प्रस्ताव पर 46 वार्ड पार्षदों में 28 ने हस्ताक्षर किये
बिहारशरीफ : नगर निगम के उपमहापौर फूल कुमारी के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पेश होने के साथ ही वार्ड पार्षदों की सरगर्मी तेज हो गयी है. अविश्वास प्रस्ताव पर निगम के 46 वार्ड पार्षदों में 28 ने हस्ताक्षर किये हैं, मगर कुछ दूसरे वार्ड पार्षदों ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है. उपमहापौर के गुट के वार्ड पार्षदों को एकजुट रखने के साथ ही अविश्वास प्रस्ताव के समर्थक वार्ड पार्षदों को तोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि निगम के कई वार्ड पार्षद शहर में नहीं हैं.
नगर आयुक्त द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक वार्ड पार्षदों को पत्र भेजने का काम शुरू हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 03 जुलाई को महापौर वीणा कुमारी ने बैठक बुलायी है.
नगर निगम द्वारा इस संबंध में वार्ड पार्षदों को पत्र हस्तगत कराया जा रहा है. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थक वार्ड पार्षदों का कहना है कि वे पूरी तरह एकजुट हैं और इसमें सेंध नहीं लगाया जा सकता है. विरोधी खेमे के वार्ड पार्षदों में पूरी तरह खामोशी छायी हुई है और आगे की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं.
अब देखना यह है कि तीन जुलाई को अविश्वास के प्रस्ताव पर होनीवाली बैठक का नतीजा क्या निकलता है. शहरवासियों की नजर तीन जुलाई की बैठक पर टिकी है.
