बिहारशरीफ : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोग टूटी-फूटी सड़कों पर वर्षों से चलते आ रहे हैं. करीब दौ सौ सड़कें हैं जो अपने हालात पर आंसू बहा रही है, लेकिन सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने वैसे सड़कों को जीर्णोद्धार कर चकाचक करने की कवायद में जुट गया है. अब वैसी जर्जर सड़कें अगले वर्ष मार्च तक चकाचक हो जायेंगी.
Advertisement
जिले के 200 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
बिहारशरीफ : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोग टूटी-फूटी सड़कों पर वर्षों से चलते आ रहे हैं. करीब दौ सौ सड़कें हैं जो अपने हालात पर आंसू बहा रही है, लेकिन सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने वैसे सड़कों को जीर्णोद्धार कर चकाचक करने की कवायद में जुट गया है. अब वैसी जर्जर सड़कें […]
लिहाजा ग्रामीणों को टूटे-फूटे गड्ढेनुमा सड़कों पर चलने से मुक्ति मिल जायेगी. वैसे ये सभी सड़कें करीब 10 वर्ष पूर्व ही बनायी गयी थी लेकिन रखरखाव की कमी से सड़कों की हालत दिन-व-दिन बिगड़ती चली गयी. सरकार ने वैसी सड़कों को रख-रखाव नीति के तहत चकाचक करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया है. तकरीबन दो सौ सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनायी जा रही है, जिसे स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
बरसात के बाद वैसे टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दो सौ सड़कों को मेंटेनेंस नीति के तहत जीर्णोद्धार किया जायेगा लेकिन कई ऐसी भी सड़कें हैं, जिन पर पैदल चलना काफी दुष्कर है.
अब जिले की सड़कें अगले मार्च तक चकाचक हो जायेंगी. आवागमन की सुविधा काफी सुलभ हो जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में चार डिवीजन हैं, जिसमें बिहारशरीफ, हरनौत, राजगीर व हिलसा शामिल हैं. इन डिवीजनों की टूटी ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. सड़कों की मरम्मत हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में और भी आसान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement