बिहारशरीफ/ हरनौत : माधुरी के कोमल हाथों की ठीक से मेहंदी भी नहीं छूटी थी लेकिन शादी के महज डेढ़ माह के बाद ससुराल में उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका हरनौत बाजार निवासी कुंदन कुमार की 22 वर्षीया पत्नी माधुरी कुमारी है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में मृतका के पति एवं सास को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह पूरा मामला हरनौत थाना अंतर्गत हरनौत बाजार स्थित पंचशील नगर से जुड़ा है. प्राथमिकी में घटना मंगलवार की संध्या करीब छह बजे अंकित है.
Advertisement
हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी कर दी गयी बहू की हत्या
बिहारशरीफ/ हरनौत : माधुरी के कोमल हाथों की ठीक से मेहंदी भी नहीं छूटी थी लेकिन शादी के महज डेढ़ माह के बाद ससुराल में उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका हरनौत बाजार निवासी कुंदन कुमार की 22 वर्षीया पत्नी माधुरी कुमारी है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में मृतका के पति एवं सास को […]
हरनौत थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि इस संबंध में मृतका के मायकेवालों ने पति, सास, ससुर व देवर समेत कुल पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड के आलोक में नामजद अभियुक्त व पति कुंदन कुमार एवं सास सोनी कुमारी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह- संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
19 अप्रैल को हुई थी माधुरी की शादी :
मृतका के मामा शशिकांत कुमार ने बताया कि माधुरी की शादी इसी वर्ष 19 अप्रैल को हरनौत बाजार के निवासी कुंदन कुमार के साथ हैसियत के अनुसार दान-दहेज देकर की गयी थी. माधुरी स्नातक पार्ट टू की छात्रा थी. पति सिक्यूरिटी गार्ड व ऑटोचालक भी था. बुधवार को उन्हें सूचना मिली की उनकी भगिनी की मौत ससुराल में हो गयी है.
फांसी व हत्या के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : मृतका के मायकेवालों का कहना है कि ससुरालवाले माधुरी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी की बात कह रहे हैं लेकिन पंखे व पलंग की दूरी काफी निकट है. ऐसे में अगर कोई पलंग पर खड़ा होगा तो स्वत: पंखे की चपेट में आकर कट जायेगा. इधर, थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि मृतका की चूड़ी टूटी थी और साड़ी भी अस्त- व्यस्त था. चेहरे, पीठ व छाती के पास मारपीट के गहरे जख्म के निशान मिले हैं. घटनास्थल के पास से एक बेल्ट भी मिला है. ऐसे में ससुरालवालों द्वारा माधुरी के फांसी लगाकर खुदकुशी की बात पच नहीं रही है. ऐसे में मौत के असल कारणों को लेकर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
शादी के छह माह पहले से होती थी बातचीत :
मामा शशिकांत ने बताया कि माधुरी की शादी के छह माह पहले ही उसकी कुंदन से मोबाइल पर काफी देर तक बातचीत होती थी. इसके बाद दोनों परिणय सूत्र में बंधे. हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया. हिलसा थाने के चमर बिगहा गांव निवासी व मृतका के पिता सरकारी स्कूल में हेड मास्टर है. माधुरी अपने दो बहनों एवं तीन भाइयों में सबसे बड़ी व समझदार थी. इधर, हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement