बिहारशरीफ : माह-ए-रमजान के इनाम में मिली ईद-उल फितर पर बुधवार को चारों तरफ ईद मुबारक का तराना गूंजता रहा. ईद को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थीं. अहली सुबह से ही घरों में ईद की नमाज की तैयारियां शुरू हो गयी थी. बच्चों को उनके अभिभावकों ने खूब सजाया-संवारा, मनपसंद लिबास पहनाया.
Advertisement
सजदे में झुके सिर, नमाज अदा कर बोले-ईद मुबारक
बिहारशरीफ : माह-ए-रमजान के इनाम में मिली ईद-उल फितर पर बुधवार को चारों तरफ ईद मुबारक का तराना गूंजता रहा. ईद को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थीं. अहली सुबह से ही घरों में ईद की नमाज की तैयारियां शुरू हो गयी थी. बच्चों को उनके अभिभावकों […]
बड़ों ने भी नये कपड़े पहने, इत्र लगाया, सिर पर टोपी सजा, हाथ में जानमाज (दरी) ली, बच्चों को साथ लिया और खुदा की इबादत करते ईदगाहों की ओर चल पड़े. शहर से लेकर गांव तक यही स्थिति देखने को मिली. ईदगाह पहुंचकर जिसे जहां जगह मिली, जानमाज बिछायी और खुदा की इबादत करते नमाज शुरू होने के इंतजार में बैठ गये.
शहर के ईदगाहों व मस्जिदों में नमाजियों का हुजूम ईद की नमाज शुरू होने का इंतजार कर रहा था. ईद की नमाज के वक्त तक ईदगाह और मस्जिदों के आसपास की सड़कों पर नमाजियों की कतार लग चुकी थी. सभी ने ईदगाह के इमामों की तकरीरें ध्यान से सुनी. शहर के जामा मस्जिद, बड़ी दरगाह, कोहनासराय, भरावपर, सिंगारहाट, इमादपुर, मिरदाद, छोटी शेखाना, सोहसराय सहित अन्य मोहल्लों में स्थित ईदगाह व मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों की भीड़ ईद की नमाज अदा करने को उमड़ पड़ी. ईद की नमाज अदा करने के बाद छोटे-बड़े सभी ने एक दूसरे के गले मिल ईद की बधाई दी.
ईदी भी बांटी गयी. कुछ को नकदी मिली तो कुछ को तोहफे मिले. अल्लाह की दुआ लेकर लोग ईदगाहों से घर लौटे तो घरों में बैठकों व मेहमानबाजी का दौर शुरू हो गया. मीठी सेवइयों के साथ लजीज व्यंजनों का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया. पूरे दिन लोग एक दूसरे के घर आते-जाते रहे, खुशियों का पैगाम बांटते रहे. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा.
हर्षोल्लास से मनायी गयी ईद : बेन प्रतिनिधि के अनुसार देश की भांति बुधवार को बेन प्रखंड में भी ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुसलमान भाई मस्जिदों में नमाज अदा के लिए पहुंचे और नमाज अदा के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और ईद की बधाई दी. पवित्र माह रमजान के बाद मनाया जाने वाला ईद समाज में भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है.
सरमेरा प्रतिनिधि के अनुसार सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच ईद का पर्व प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय ने मस्जिद एवं कब्रिस्तान तथा करबला पर ईद की नमाज अदा किया. इसके बाद सरमेरा के पूर्व प्रखंड प्रमुख कासिम मियां के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद दी. मुबारक देनेवालों में मुफ्ती मो. सईद, नसीमखान, मो ताजउद्दीन, मो हासिम मियां, सुशील कुमार चंद्रवंशी, राजाराम चौधरी, सुरेश मालाकार सहित अन्य लोग शामिल हैं.
इस्लामपुर प्रतिनिधि के अनुसार इस्लाम धर्मावलंबियों का महान त्योहार ईद – उल -फितर इस्लामपुर नगर समेत प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया पर्व को लेकर सुबह से ही सड़कों पर ईद की नमाज के लिए लोगों की चहल पहल शुरू हो गयी थी इस्लामपुर नगर के राजगीर रोड स्थित ईदगाह में नमाज अदा करनेवालों की भीड़ जमा होने लगी थी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों हेरथु , गुडरु , ढिबरी , कपसिया ,खोदागंज , अर्जुन सेरथुआ डीह , महमूदा , मोलनाचक, जैतीपुर सहित अन्य कई गांवों में ईद की नमाज अदा की गयी.
अस्थावां (नालंदा). स्थानीय अस्थावां प्रखंड में बुधवार को ईद शांतिपूर्ण से तरीके से मनायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अस्थावां, चिस्तीपुर, माफी, देशना, जाना, अमावां, कोनंद, मोहनी, मकसिदपुर, ओयाव, उगावां, शकरावां, चकदिन, हरगावां, गिलानी सहित सभी जगहों पर ईद धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही ईदगाह पर नमाज अदा के लिए मस्जिदों में आना शुरू हो गया. बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी उम्र के लोग नमाज अदा की. नमाज के बाद गले मिले लोगों ने ईद मुबारक दी.
बच्चे, जवान तथा बुजुर्ग सभी नये-नये कपड़े में देखने को आये. अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण रहा. सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक ईद मनायी गयी.
लोगों ने आपसी भाईचारे व प्रेम का दिया संदेश
एकंगरसराय. मुस्लिम धर्मावलंबियों का महान त्योहार ईद प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर बुधवार को अहली सुबह में जामा मस्जिद एकंगरसराय व नबीगंज मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद यादव, राजद नेता अनिल उर्फ टुनटुन, ज़िला पर्षद प्रतिनिधि संतोष यादव, उपसरपंच अनिल प्रसाद, वार्ड सदस्य विजय वर्मा ने जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिल एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement