बिहारशरीफ : भीषण गर्मी में पानी के अत्यधिक दोहन से शहर का भू-गर्भीय जल का खजाना तेजी से सूख रहा है. शहर में भू-जल का स्तर 100 फुट तक जा पहुंचा है. इसके कारण शहर के कई मोहल्लों में पेयजल संकट गहराया हुआ है. भू-जलस्तर के लगातार नीचे जाने का असर पेयजलापूर्ति केंद्रों पर दिख रहा है.
Advertisement
खिसकते जल स्तर से बढ़ी परेशानी
बिहारशरीफ : भीषण गर्मी में पानी के अत्यधिक दोहन से शहर का भू-गर्भीय जल का खजाना तेजी से सूख रहा है. शहर में भू-जल का स्तर 100 फुट तक जा पहुंचा है. इसके कारण शहर के कई मोहल्लों में पेयजल संकट गहराया हुआ है. भू-जलस्तर के लगातार नीचे जाने का असर पेयजलापूर्ति केंद्रों पर दिख […]
खराब जलापूर्ति केंद्रों लोहगानी व रामचंद्रपुर को ठीक कर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. बनौलिया जलापूर्ति केंद्र की खराबी अभी ठीक नहीं हो सकी है. शहर के अन्य पेयजलापूर्ति केंद्रों पर भी भू-जल का स्तर नीचे जाने का असर दिखने लगा है.
कई जलापूर्ति केंद्रों से काफी कम मात्रा में जल स्राव हो रहा है. इसका असर निजी बोरिंग पर भी पड़ रहा है. शहर में हजारों निजी बोरिंग फेल हो गये हैं. कई मुहल्लों में निजी बोरिंग कराने पर धरती के नीचे पानी नहीं मिल पा रहा है. शिवपुरी मुहल्ला समेत अन्य मुहल्लों में धरती के नीचे पत्थर होने की सूचना है. 150-200 फुट के बाद पत्थर मिलने से कई मुहल्लों के लोग परेशान हैं.
बोले अधिकारी
जिन मुहल्लों में पेयजल संकट की सूचना मिलती है, उन मुहल्लों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. पंप ऑपरेटरों को नियमित समय से पंप हाउस को चालू करने का आदेश दिया गया है, जिससे सभी लोगों तक पीने का पानी पहुंच सके.
सौरभ जोरेवाल, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement