बिहारशरीफ : ट्रक ऑटो की भीषण टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त ऑटो पीछे आ रही एक बाइक पर पलट गयी. इसमें ऑटोचालक समेत बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. सोमवार की सुबह यह घटना भागन बिगहा ओपी के पास घटी.
Advertisement
ट्रक की टक्कर के बाद बाइक पर पलटा ऑटो, तीन जख्मी
बिहारशरीफ : ट्रक ऑटो की भीषण टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त ऑटो पीछे आ रही एक बाइक पर पलट गयी. इसमें ऑटोचालक समेत बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. सोमवार की सुबह यह घटना भागन बिगहा ओपी के पास घटी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिए दूसरी बाइक पर सवार […]
घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिए दूसरी बाइक पर सवार होकर तीन युवक पीछा करने लगे. लेकिन बेना थाने के समीप ट्रक ने तीनों बाइक सवारों को भी रौंदकर जख्मी कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर भागन बिगहा ओपी प्रभारी आलोक कुमार एवं बेना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. महज आधे घंटे के अंतराल में हुए तीन हादसे में कुल छह लोग जख्मी हो गये.
सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि मौके से बेना थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से भाग रहे ट्रक को चालक समेत धर दबोचा है.
ऑटोचालक व बाइक सवार समेत कुल छह जख्मी : जख्मी लोगों में ऑटोचालक व हरनौत थाने के सबनहुआ डीह गांव निवासी शिवजी प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, बाइक पर ऑटो पलटने से बाइक सवार जख्मी लोगों में बिहार थाने के मुरौरा गांव निवासी 45 वर्षीय विकास कुमार व उसका साली 19 वर्षीय सिंपी कुमारी है.
इसी प्रकार ट्रक का पीछा करने के दौरान बाइक सवार जख्मी लोगों में अनुभव पटेल, शशि राज एवं कुंदन कुमार है. तीनों जख्मी भागन बिगहा के निवासी हैं.
सोमवार की सुबह 12 बज रहे थे. ऑटोचालक शिवजी प्रसाद बिहारशरीफ से वाहन लेकर अपने गांव सबनहुआ डीह लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया, जिसमें शिवजी जख्मी हो गया. टक्कर के बाद ऑटो पीछे आ रहे एक वाहन पर पलट गया, जिससे बाइक सवार विकास व उनकी साली सिंपी जख्मी हो गयी.
हादसे के बाद चालक ट्रक को तेजी से भगाने लगा. इसके बाद भागन बिगहा से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर ट्रक का पीछा करने लगे. लेकिन ट्रक ने तीनों बाइक सवार क्रमश: अनुभव, शशि व कुंदन को भी रौंद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement