बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के वार्ड नंबर 10 का लोहगानी मोहल्ला गुरुवार की दोपहर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी से दहल उठा. गोलीबारी से मोहल्ले में आधा घंटा तक अफरातफरी मची रही. लोग जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Advertisement
अंधाधुंध गोलीबारी से दहला लोहगानी मुहल्ला
बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के वार्ड नंबर 10 का लोहगानी मोहल्ला गुरुवार की दोपहर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी से दहल उठा. गोलीबारी से मोहल्ले में आधा घंटा तक अफरातफरी मची रही. लोग जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन, मुहल्लावासी अप्रिय घटना […]
लेकिन, मुहल्लावासी अप्रिय घटना की आशंका से सहमे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में शंकर यादव के घर पर हरवे-हथियार से लैस दर्जन भर बदमाश वहां पहुंचे.
बदमाशों ने पहले गाली-गलौज करते हुए शंकर यादव की उसके घर में खोजबीन की. लेकिन, शंकर के वहां नहीं मिलने पर बदमाश आक्रोशित हो गये और अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने वहां पहुंचे बदमाशों को एकजुट होकर खदेड़ दिया.
घटनास्थल से दो खोखे व एक स्कूटी बरामद
गोलीबारी की सूचना पर दलबल के साथ सोहसराय थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से दो खोखा एवं एक स्कूटी बरामद की गयी है. पूछताछ में पता चला है कि शंकर यादव के पुत्र ने एक दिन पहले हबीपुरा मोहल्ले के गुड्डू के साथ मारपीट की थी. प्रतीत होता है कि इसी के प्रतिशोध में यह घटना घटी है.
घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में लोहगानी के शंकर यादव एवं हबीपुरा मोहल्ले के गुड्डू कुमार ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement