15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारी को ले जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

बिहारशरीफ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी से संबंधित बैठक हुई. इस बैठक में कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया तथा जरूरी निर्देश दिये गये. अभी तक जिले में आदर्श आचार संहिता से संबंधित नौ कांड विभिन्न प्रतिवेदित हुए हैं. इसमें से तीन कांडों […]

बिहारशरीफ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी से संबंधित बैठक हुई. इस बैठक में कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया तथा जरूरी निर्देश दिये गये.

अभी तक जिले में आदर्श आचार संहिता से संबंधित नौ कांड विभिन्न प्रतिवेदित हुए हैं. इसमें से तीन कांडों में आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया है. छह कांडों में अनुसंधान जारी है. संपत्ति विरूपण का कोई कांड प्रतिवेदित नहीं हुआ है.
बैठक में जानकारी दी गयी है कि अब तक जिले में 29 आर्म्स जब्त किये गये हैं. जिले में 139 गोलियां बरामद हुई हैं तथा 13 खोखा जब्त किये गये हैं. अब तक 1340 आर्म्स की लाइसेंस जांच की गयी है. 13 आर्म्स को जमा कराया गया है. जिले में अब तक सीआरपीसी के तहत 487 मामले दर्ज किये गये हैं.
7010 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. 2107 लोगों से ब्रांड लिया जा चुका है. वाहनों की जांच के लिये 49 नाका व चेकपोस्ट बनाये गये हैं. छह माह से अधिक समय में 1067 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट निर्गत किये गये हैं, 224 गैरजमानती वारंट्स अभी पेंडिंग हैं. 234 लोगों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.
इसमें से 51 लोगों के विरूद्ध सीसीए लगाने का ऑर्डर पास हो चुका है. पुलिस ने 20 जनवरी 2019 से 17 अप्रैल 2019 तक 9447.80 लीटर शराब जब्त की है. वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों से 720100 रूपये जुर्माना के रूप में वसूले गये हैं. बिना हेलमेट वाले 710 लोगों को पकड़ा गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें