सिलाव (नालंदा) : नालंदा थाने की माहुरी पंचायत के बाजितपुर गांव में मुखिया व उसके पुत्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर महादलित परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इस संदर्भ में महादलित महिला मंजू देवी एवं मालो देवी ने मुखिया किरण देवी व उसके पुत्र गुलशन समेत आठ लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला थाने में दर्ज कराया था.
Advertisement
मुखिया व उसके पुत्र ने महिला के साथ की जमकर मारपीट
सिलाव (नालंदा) : नालंदा थाने की माहुरी पंचायत के बाजितपुर गांव में मुखिया व उसके पुत्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर महादलित परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इस संदर्भ में महादलित महिला मंजू देवी एवं मालो देवी ने मुखिया किरण देवी व उसके पुत्र गुलशन समेत आठ लोगों पर जानलेवा हमला करने का […]
थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि मुखिया किरण देवी व गांव के दीपू चौधरी के बीच जमीन विवाद था, जिसमें मुखिया एवं उनके पुत्र द्वारा दीपू चौधरी की पत्नी मंजू देवी के साथ मारपीट की गयी.
इस मामले में मंजू देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच करने के लिए रविवार को बाजितपुर गया था. इस दौरान पास के घरों के लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी, जिसके फलस्वरूप मुखिया व उनके पुत्र अपने समर्थकों के साथ अन्य लोगों को निशाना बनाकर रविवार की देर शाम जमकर मारपीट की. इसमें गांव के चंद्रदीप राजवंशी की पत्नी मालो देवी को जान मारने का प्रयास किया गया.
इससे मालो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मालो देवी के द्वारा माहुरी पंचायत की मुखिया किरण देवी, उनके पुत्र गुलशन सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इधर, मुखियापुत्र गुलशन ने कहा कि हमलोगों को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि दीपू चौधरी मेरे रजिस्ट्री जमीन पर जबरन कब्जा कर दीवार खड़ा कर रहा था, जिसका विरोध किया है. जमीन को हथियाने के लिए हमलोग पर एससी-एसटी के तहत झूठा केस दर्ज कर फंसाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement