बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले दो छात्रों के अपहरण की बात झूठ निकली है. बता दें कि दो छात्रों के कथित अपहरण की बात से नगर थाना पुलिस भी परेशान थी लेकिन अनुसंधान एवं बरामद छात्रों के बयान से यह बात साफ हो गयी है कि दोनों छात्र पढ़ाई से ऊब चुके थे. इसलिए दोनों छात्र अपने घर से पढ़ाई के डर एवं मौज मस्ती के इरादे से भाग गये थे. इसलिए दोनों छात्र अपहरण एवं ट्रैफिकिंग के शिकार नहीं हुए थे.
Advertisement
अपहरण की बात निकली झूठी पढ़ाई के डर से भागे थे दोनों
बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले दो छात्रों के अपहरण की बात झूठ निकली है. बता दें कि दो छात्रों के कथित अपहरण की बात से नगर थाना पुलिस भी परेशान थी लेकिन अनुसंधान एवं बरामद छात्रों के बयान से यह बात साफ हो गयी है कि दोनों छात्र पढ़ाई से ऊब […]
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बुधवार को यह खुलासा किया. गत सात अप्रैल को स्थानीय भैंसासुर मोहल्ले से सौरभ कुमार जबकि पांच अप्रैल को खंदकपर स्थित एक छात्रावास से अमित कुमार के अपहरण की बात कही गयी थी. लेकिन अपहरण की दोनों बात गलत निकली. उन्होंने बताया कि सौरभ कुमार रहुई के बरांदी गांव का निवासी है. सौरभ अपने फुआ के यहां चौधरी कॉलोनी में रहकर पढ़ाई करता था. वह घर से भागकर श्रमजीवी ट्रेन से दिल्ली जा रहा था. लेकिन रास्ते में सौरभ का पॉकेटमारी कर उचक्कों ने उसके पास रहे रुपये को उड़ा लिया. इस वजह वह वापस घर चला आया. इसी प्रकार अमित कुमार पटना के भदौर थाने के काजीचक गांव निवासी राजीव रंजन का पुत्र है. अमित को फिरोजाबाद से बरामद कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement