13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी परियोजना की हुई बैठक, 160 करोड़ की योजनाओं को दी गयी स्वीकृति

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को पटना में हुई. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि बैठक में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में कर्मियों […]

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को पटना में हुई. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि बैठक में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में कर्मियों की भर्ती एवं अब तक हुए टेंडरों की स्थिति पर चर्चा हुई.

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी ने 160 करोड़ की लागत के 15 टेंडर दिये हैं, जिसमें से नौ टेंडर की आखिरी तिथि समाप्त हो गयी है. इन सभी का कार्यादेश आचार संहिता समाप्त होने के बाद दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इन सभी टेंडरों में अंतिम अनुमति बुडको से मिलनी थी, जिसमें समय लग रहा था. प्रधान सचिव ने बुडको के सभी अभियंताओं को बुलाकर बैठक में कहा कि स्मार्ट सिटी के टेंडरों को स्वीकृति प्रदान करने में किसी भी प्रकार के विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बुडकों के अभियंताओं को निर्देश दिया कि बुधवार तक सभी नौ टेंडर को स्मार्ट सिटी की टीम के साथ बैठकर फाइनल करना सुनिश्चित कर दें.
प्रधान सचिव ने 160 करोड़ रुपये के टेंडर का कार्यादेश चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने के अगले दिन ही निकाल देने का निर्देश दिया. इसके अलावा बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड में 390 करोड़ के और टेंडर तैयार हैं, जिन्हें आचार संहिता समाप्त होते ही प्रकाशित कर दिया जायेगा.
स्मार्ट सिटी में कर्मियों की होगी भर्ती
बैठक का दूसरा मुद्दा स्मार्ट सिटी कर्मियों की नियुक्ति का था. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी द्वारा प्रधान सचिव को बताया गया कि आचार संहिता लगने के एक दिन पूर्व ही हमारी पोस्ट स्वीकृत हुई है.
आचार संहिता हटते ही इस संबंध में विज्ञापन निकाल दिया जायेगा. इस बैठक में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के अभियंता सह नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन लाल, एजेंसी स्कॉट के विल्सन के तीन प्रतिनिधि व कार्यपालक सहायक अमरेश राज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें