बिहारशरीफ : मानपुर थाने के अलौदिया सराय गांव में दो गुटों के बीच फायरिंग व मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों से छह लोग जख्मी हुए हैं. यह घटना गुरुवार की सुबह घटी. जख्मी लोगों में एक गुट के वार्ड नंबर नौ के सचिव मनोज कुमार, इनकी पत्नी गीता देवी व धर्मवीर यादव हैं.
Advertisement
दो गुटों के बीच हुई फायरिंग व मारपीट में छह लोग जख्मी
बिहारशरीफ : मानपुर थाने के अलौदिया सराय गांव में दो गुटों के बीच फायरिंग व मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों से छह लोग जख्मी हुए हैं. यह घटना गुरुवार की सुबह घटी. जख्मी लोगों में एक गुट के वार्ड नंबर नौ के सचिव मनोज कुमार, इनकी पत्नी गीता देवी व धर्मवीर यादव हैं. इसी प्रकार […]
इसी प्रकार दूसरे गुट से जख्मी लोगों में विशेश्वर यादव, उनकी पत्नी लालमुनि देवी व पुत्र विजेंद्र कुमार हैं. दोनों गुटों के सभी लोग परिजनों के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.
घटना के पीछे एक गुट के वार्ड सचिव मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे गुट के विशेश्वर यादव द्वारा वार्ड में चल रहे सात निश्चय योजना के तहत नल व जल कार्य के एवज में एक लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है.
इधर, दूसरे गुट के जख्मी विशेश्वर यादव ने बताया कि उन्होंने गांव में एक कट्टा जमीन खरीदी है. इसके एवज में वह रंगदारी के रूप में रुपये की मांग कर रहा है. इधर, थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement