बिहारशरीफ : एनआइओएस द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों के डीएलएड की चतुर्थ व अंतिम सैद्धांतिक परीक्षा को लेकर जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डीएलएड की चतुर्थ सैद्धांतिक परीक्षा 15 व 16 मार्च को होगी, जबकि ब्रिज कोर्स पीडीपीइटी की सैद्धांतिक परीक्षा 19, 22, 23 व 25 मार्च को होगी.
Advertisement
अप्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड परीक्षा कल से, जिले में बनाये गये 19 परीक्षा केंद्र
बिहारशरीफ : एनआइओएस द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों के डीएलएड की चतुर्थ व अंतिम सैद्धांतिक परीक्षा को लेकर जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डीएलएड की चतुर्थ सैद्धांतिक परीक्षा 15 व 16 मार्च को होगी, जबकि ब्रिज कोर्स पीडीपीइटी की सैद्धांतिक परीक्षा 19, 22, 23 व 25 मार्च को होगी. परीक्षा एक ही पाली […]
परीक्षा एक ही पाली में 2.30 बजे अपराह्न से शाम 5.00 बजे तक ली जायेगी. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षुओं की बैठने की व्यवस्था और परीक्षा में वीक्षकों की उपस्थिति के साथ अन्य तैयारियां जोरों पर हैं. डीएलएड की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचाररहित माहौल में आयोजित किये जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किये जा रहे हैं.
प्रशिक्षु निर्धारित समय के कम-से-कम आधा घंटा पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे, जबकि परीक्षा से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को कम-से-कम एक घंटा पहले अपने केंद्रों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थियों को केंद्राधीक्षकों की उपस्थिति में कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करनेवाले अभ्यर्थी को बख्शा नहीं जायेगा.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हाेगी परीक्षा : अप्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जायेगी. अन्य परीक्षाओं की तरह सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. जिला प्रशासन द्वारा ही रैंडमली वीक्षकों का चयन किया जायेगा.
फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के साथ जिले के आला अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी करेंगे. डीएम के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा भी लागू रहेगी. शादी-विवाह के मामलों को छोड़ कर परीक्षा केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़-भाड़ लगाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी.
ब्रिज कोर्स में शामिल होंगे 193 अभ्यर्थी : जिले के लगभग 11 हजार से अधिक प्रशिक्षु डीएलएड की परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि ब्रिज कोर्स में मात्र 193 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे.
ब्रिज कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए एक मात्र परीक्षा केंद्र नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना को बनाया गया है. इसकी परीक्षा 19, 22, 23 व 25 मार्च को होगी. सभी परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की जायेगी.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि एनआइओएस की डीएलएड परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. गड़बड़ी के मामले में वीक्षकों के साथ केंद्राधीक्षक भी दोषी माने जायेंगे. परीक्षा हर हाल में कदाचारमुक्त संपन्न करायी जायेगी.
इन केंद्रों पर होगी डीएलएड की परीक्षा
बड़ी पहाड़ी हाइस्कूल, बिहारशरीफ
देवशरण महिला कॉलेज, सोहसराय
राजकीय मध्य विद्यालय, कमरुद्दीनगंज
नालंदा कॉलेजियट हाइस्कूल, गढ़पर
पीसीपी कॉलेज, सोहसराय
आरपीएस स्कूल, कचहरी रोड, बिहारशरीफ
पीएलसाहू उच्च विद्यालय, सोहसराय
सदानंद कॉलेज, बिहारशरीफ
सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ
एसपीएम कॉलेज, बिहारशरीफ
जवाहर कन्या उच्च विद्यालय, झींगनगर
आदर्श उच्च विद्यालय, खंदकपर
अल्लामा इकबाल कॉलेज, खंदकपर, बिहारशरीफ
नालंदा कॉलेज, गढ़पर, बिहारशरीफ
एसएस बालिका उच्च विद्यालय, कचहरी रोड
केएसटी कॉलेज, सलेमपुर, सोहसराय
नेशनल उच्च विद्यालय, शेखाना, बिहारशरीफ
पीएमएम कॉलेज, पहड़पुरा, बिहारशरीफ
आलम मेमोरियल स्कूल, कागजी मोहल्ला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement