बिहारशरीफ : सदर प्रखंड के मनरेगा भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी.
श्रम बजट, वार्षिक कार्ययोजना, आंगनबाड़ी, सात निश्चय, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पीएचइडी आदि के कार्यों पर चर्चा हुई. गत कई माह से बंद मनरेगा के कार्यों को पुन: चालू करने पर सदस्यों ने जोर दिया.
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने की. इस अवसर पर उप प्रमुख इंदुबाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, पंसस बच्चू पंडित, धनंजय कुमार, रवींद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, सनोज कुमार, रामावतार कुमार आदि मौजूद थे.