27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात दो घरों का ताला तोड़ चोरों ने उड़ायी लाखों की संपत्ति

बिहारशरीफ : बीती रात चोरों ने लहेरी थाने के पटेल नगर मुहल्ले व नाला रोड (रामचंद्रपुर) मुहल्ले में एक-एक घरों को निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़कर नकद, जेवरात व अन्य बहुमूल्य सामान की चोरी कर ली. पीड़ितों ने थाने को आपबीती सुनायी. इधर, थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि घटनास्थल की जांच-पड़ताल की […]

बिहारशरीफ : बीती रात चोरों ने लहेरी थाने के पटेल नगर मुहल्ले व नाला रोड (रामचंद्रपुर) मुहल्ले में एक-एक घरों को निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़कर नकद, जेवरात व अन्य बहुमूल्य सामान की चोरी कर ली. पीड़ितों ने थाने को आपबीती सुनायी. इधर, थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि घटनास्थल की जांच-पड़ताल की गयी है. घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है.
पटेल नगर से तीन लाख की चोरी
पटेल नगर में गौरी शंकर प्रसाद किराये का फ्लैट लेकर रहते हैं. 27 फरवरी को गौरी शंकर परिवार के साथ शादी समारोह में पैतृक गांव हरनौत थाने के खरथुआ गये थे. इसलिए घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं थे.
इसी का फायदा चोरों ने उठाया. बीती देर रात घर के कई सामान पर हाथ साफ कर दिये. नकद व जेवरात भी गायब मिले. पीड़ित राजगीर के पिलखी में हाइस्कूल के शिक्षक हैं. प्राथमिकी के लिए पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.
ताला तोड़ लाखों के जेवरात की चोरी
चंडी (नालंदा). रविवार रात स्थानीय थाना क्षेत्र के काकनपर निवासी शंकर प्रसाद के घर का ताला तोड़ जेवरात समेत करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी चंडी में किराये के मकान में रहकर स्टील बक्सा का व्यवसाय करते हैं. शंकर प्रसाद के पुत्रवधू तथा पुत्री के जेवरात घर पर ही था. सोने की चेन, अंगूठी, झुमके, चांदी के कटोरे, मछली, पायल समेत कांसे एवं पीतल के बर्तन तथा महंगे कपड़े चोरी हो गयी. घर पर हमेशा ताला लटका रहता था.
नाला रोड, रामचंद्रपुर में दुकान से चोरी
नाला रोड (रामचंद्रपुर) स्थित बैटरी व इनवर्टर कंपनी की दुकान का ताला तोड़ चोर अंदर दाखिल हो गये. इसके बाद एक मोबाइल, बैटरी, इनवर्टर व चार हजार रुपये नकद ले भागे. पीड़ित बांके बिहारी पांडेय दीपनगर थाने के पचौड़ी गांव के निवासी हैं. रोजाना की तरह वह रविवार की संध्या ऑफिस बंदकर चले गये थे. सुबह ऑफिस खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें