बिहारशरीफ : नालंदा जिले से पुलिस महकमे के लिए एक अप्रिय खबर है. सरमेरा थाने के बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान एएसआई कार्तिक कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी और तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. घटना गुरुवार की सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर हुई.
जानकारी के अनुसार, पुलिस गश्ती दल वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने चार पुलिस कर्मियों को रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक एएसआई कार्तिक कुमार सरमेरा थाने में पदस्थापित थे. दो माह पहले ही उनका तबादला औरंगाबाद से सरमेरा थाने में हुआ था. मालूम हो कि मृतक मूलरूप से धनबाद के वरटांड निवासी थे. एएसआई कार्तिक कुमार बीते 29 दिसंबर को सरमेरा थाने में अपना योगदान दिया था. इसके पहले वह औरंगाबाद में तैनात थे.
घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब पुलिस की जीप गश्ती कर वापस आ रही थी और थाना कैंपस में घुसनेवाली थी. इसी दौरान तेज रफ्तार एक ट्रक ने पुलिस की गश्ती दल की जीप में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. मृत दारोगा के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. साथ ही उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि हेतु पुलिस लाइन में रखा गया है.
उधर, सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल पुलिसकर्मियों में मुंगेर के धरहरा थाने के जगदीशपुर गांव निवासी अविनाश कुमार, बेगूसराय के बलिया थाने के कस्बा गांव निवासी विनय कुमार, खगड़िया जिले के मानसी थाने के ठाठा गांव निवासी चंद्रदेव प्रसाद यादव शामिल हैं.

