बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड के सिरसी गांव के खंधा में स्थित जमींदारी बांध के उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की योजना बनायी गयी है. सिरसी खंधा, सिरसी शाखा खंधा एवं घेरा खंधा के जमींदारी बांध को बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल बिहारशरीफ द्वारा सुदृढ़ किया जायेगा. इन खंधों में पूर्व से निर्मित जमींदारी बांध पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है.
इसके कारण मुहाने नदी का पानी एक बड़े भू-भाग में बरसात के दिनों में फैल जाता है. इससे हरनौत के सिरसी, बराह, कोलावां एवं इसके आसपास के गांवों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है व खरीफ फसल उपजाना संभव नहीं हो पाता. ग्रामीणों ने इस समस्या से डीएम को अवगत कराया था. इसके बाद डीएम ने बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया था.
निर्देश के आलोक में विभाग के अभियंताओं ने स्थल निरीक्षण के क्रम में समस्या को सही पाया. स्थल की स्थिति को देखते हुए इन जमींदारी बांधों का सर्वेक्षण कराकर विभाग ने प्राक्कलन तैयार किया. इस प्राक्कलन की राशि दो करोड़ 66 लाख 60 हजार 800 रुपये है.
बांध पर दो से ढाई मीटर भरी जायेगी मिट्टी
इस प्राक्कलन में जमींदारी बांध के ऊपर दो से ढाई मीटर मिट्टी भराई करने का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही इन स्थानों से निकलने वाले तीन पइनों में तीन जगहों पर दो गुणा दो मीटर के आरसीसी कंवर्टर एवं एक स्थान पर 600 मीटर ह्यूम पाइप के व्यास के एंटी फ्लड आयरन गेट का प्रावधान किया गया है. बाढ़ के समय इस गेट को बंद कर नदी के पानी को खेतों की ओर जाने से रोका जा सकेगा. जब सिंचाई की जरूरत होगी, तब गेट खोलकर खेत में पानी लिया जा सकेगा. कार्यपालक अभियंता जयदेव प्रसाद ने बताया कि इस बांध के सुदृढ़ीकरण के बाद लगभग 900 एकड़ भूमि को बरसात के दिनों में जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी. इन खेतों में खरीफ फसल भी लगायी जा सकेगी. प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद सिरसी बांध को सुदृढ़ करने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.