बिहारशरीफ : बिहार के बिहारशरीफ जिला अंतर्गत राजगीर नगर पंचायत के हनुमान गढ़ी मोहल्ले में एक पिता ने अपने तीन पुत्रों के साथ जहर खा लिया. इसमें से एक पुत्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना सोमवार की सुबह घटी. मृतक उक्त मोहल्ले के उमेश कुंजर का सबसे छोटा पुत्र 5 वर्षीय आयुष है. पिता उमेश कुंजर और उनके दो अन्य पुत्र क्रमश: 8 वर्षीय अमन व 7 वर्षीय अंश का इलाज राजगीर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. हालांकि, इलाज में जुटे चिकित्सक ने बताया कि तीनों की स्थिति फिलहाल सामान्य है.
बता दें कि उमेश कुंजर मूल रूप से गया जिले के चाकन गांव का निवासी है. उमेश कुंजर की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि घटना के समय वह घर से बाहर थी. लेकिन पति और बच्चों के रोने की आवाज सुनकर अंदर गयी तो दंग रह गयी. पूछने पर पुत्र अंश ने बताया कि पापा ने हमलोगों को कुछ खाने के लिए दिया था. खाने के बाद ही हमलोगों की तबीयत बिगड़ गयी है. उनलोगों के मुंह से कीटनाशक थायमेट की गंध आ रही थी.
इधर, राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि उमेश कुंजर मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त है. घर में अनाज नहीं रहने की बात भी गलत है. प्रथमदृष्टया आर्थिक तंगी से परेशान होकर उमेश द्वारा खुद समेत तीन बच्चों को जहर देने की बात भी संदेहास्पद है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. प्रशासनिक देखरेख में उमेश और उनके दोनों पुत्रों का इलाज चल रहा है.