बिहारशरीफ : 15 दिसंबर को नूरसराय थाने के ककड़िया गांव के खंधे से पुलिस ने रिशु कुमारी नामक एक नाबालिग का शव बरामद किया था.इसका खुलासा पुलिस ने कर लिया है. नाबालिग की हत्या ऑनर किलिंग का निकला. जांच के दौरान बरामद घड़ी लड़की के बहनोई की निकली. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए उसके बहनोई व हिलसा थाने के द्वारिका बिगहा गांव निवासी अमरनाथ पासवान को गिरफ्तार किया. इसके बद बहनोई ने हत्याकांड में खुद समेत मृत लड़की के पिता का हाथ होने की बात स्वीकार की.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बहनोई अमरनाथ की पत्नी ने बताया कि घटना की रात में उनके पति पहने हुए टी-शर्ट एवं पैंट पर लगे खून के धब्बे चापाकल पर धो रहे थे. इसके बाद बहनाेई की निशानदेही पर मृत लड़की के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पिता व बहनोई ने बताया कि रिशु का सोनू नामक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था.