बिहारशरीफ: बिहार केबिहारशरीफमें सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में ठगी के आरोप में एक अधेड़ व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ लिया. तत्पश्चात, अधेड़ की एक खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी. पीटने वाले लोग अधेड़ से सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के एवज में लिये गये रुपये वापस देने को कह रहे थे. इस दौरान लोग अधेड़ को गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर रहे थे. रुपये वापस देने के वादे को पूरा करने के लिए लोग बीच-बीच में उससे थूक भी चटवा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वार्ड नंबर 20 के मगध कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने सलेमपुर के कुछ लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए रुपये लिया था. ठगे गये लोगों की नजर सोमवार की सुबह आरोपित पर चली गयी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. इधर, सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति की पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक सभी लोग फरार हो गये थे. पूछताछ में किसी ने कुछ बताने से इन्कार कर दिया.