28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के पेंशन बंटवारे को लेकर हुआ हादसा

ट्रैक्टर से छात्र की हुई मौत के बाद थरथरी में आगजनी थरथरी (नालंदा) : थरथरी बाजार में ट्रैक्टर ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को रौंद कर मौत की नींद सुला दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के अमेरा खरजमा गांव निवासी शिशु पासवान […]

ट्रैक्टर से छात्र की हुई मौत के बाद थरथरी में आगजनी

थरथरी (नालंदा) : थरथरी बाजार में ट्रैक्टर ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को रौंद कर मौत की नींद सुला दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के अमेरा खरजमा गांव निवासी शिशु पासवान के करीब 17 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गयी. घटना बुधवार की दोपहर घटी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मौके पर ही ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. आसपास सड़क पर खड़ी पुलिस वाहन समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाजार की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की. ऐसे में कई दुकानदारों ने शटर गिराकर अपनी जान बचायी. राह चलते कई राहगीरों को भी उग्र भीड़ ने पिटाई कर दी.
ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित करने में अक्षम दिखी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. भागते पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया. इस दौरान चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जख्मी पुलिस कर्मियों में मनोज कुमार, रंजीत कुमार रजक, विन्‍देश्‍वरी प्रसाद व साहिल कुमार हैं. सभी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
कब, कैसे और कहां पर हुई घटना : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजाना की तरह मृतक छात्र गणेश थरथरी बाजार से टयूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाजार स्थित किसान भवन के पास पीछे से ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया. इससे मृतक नीचे जमीन पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर के डाला का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया. इससे छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
एसडीओ ने सहायता करने का दिया आश्वासन :हिलसा एसडीओ सृष्टिराज सिन्‍हा घटनास्‍थल पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को हरसंभव सहायता देने की बात कही. दो दिनों के अंदर राशन कार्ड बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. एडीओ ने मृतक के पिता जो चापाकल मिस्‍त्री है, को पीएचडी से बात कर दैनिक वेतन भोगी के रूप में रखने का आश्‍वासन दिया.
मौके पर सीओ लक्षमण सिंह ने पारिवारिक लाख नगद बीस हजार एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये का चेक परिजनों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें