थरथरी (नालंदा) : थरथरी बाजार में ट्रैक्टर ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को रौंद कर मौत की नींद सुला दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के अमेरा खरजमा गांव निवासी शिशु पासवान के करीब 17 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गयी. घटना बुधवार की दोपहर घटी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मौके पर ही ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. आसपास सड़क पर खड़ी पुलिस वाहन समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाजार की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की. ऐसे में कई दुकानदारों ने शटर गिराकर अपनी जान बचायी.
राह चलते कई राहगीरों को भी उग्र भीड़ ने पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित करने में अक्षम दिखी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. भागते पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया. इस दौरान चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जख्मी पुलिस कर्मियों में मनोज कुमार, रंजीत कुमार रजक, विन्देश्वरी प्रसाद व साहिल कुमार हैं. सभी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.