बिहारशरीफ/ इस्लामपुर : बिहारशरीफ में मॉर्निंग वाक पर निकले इस्लामपुर प्रखंड प्रमुख मीना देवी के पति एवं राजद नेता मिथलेश यादव पर बाइक सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गुरुवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के समीप घटी. जख्मी को परिजनों एवं आसपास के लोगों ने इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया. तत्पश्चात, यहां चिकित्सकों ने जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि जख्मी का इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. हालत गंभीर है, लेकिन वह खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
दो बाइक पर सवार थे चार बदमाश
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर कुल चार बदमाश सवार थे. रोजाना की तरह राजद नेता अपने घर से मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. घटना के दिन जख्मी के साथ दो साथी पहले ही स्टेशन रोड निकल गये थे. इसलिए राजद नेता गुरुवार को बाइक पर सवार होकर मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनपर आठ से दस राउंड फायरिंग कर दी. इसमें से तीन से चार गोली जख्मी के कांख एवं सीने के पास लग गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये.
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में जुटी पुलिस
इस्लामपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रारंभिक जांच में राजनीतिक विद्वेष की बात सामने आ रही है. संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.